New Disease In China: कोविड 19 वायरस जिसनें हमारें पूरे जीवन को लगभग पूरी तरह से बदल कर रख दिया था. ऐसा वायरस जिसने दुनिया में बड़ी तादाद में लोगों की जानें ली थी. इस महामारी के दौरान लोग अपने घरों में ही कैद हो कर के रह गए थे. दुनिया भर में चीन को इस बीमारी का जिम्मेदार माना गया था. ऐसे में आज और अभी भी ये वायरस लोगों के लिए खतरनाक बना हुआ है, साथ ही में इस वायरस से अभी भी लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. ऐसे में आपको चीन में उत्पनन हुई एक नई बीमारी के बारें में हम आज बतानें जा रहे है, जिसे कोरोना से भी खतरनाक बताया जा रहा है. बतादें, कि हाल ही में ये बीमारी चीन के बच्चों में पाई जा रही है.
हाल ही में चीन के उत्तरी भाग में एक नई बीमारी ने जन्म ले लिया है. रिपोर्ट के अनुसार ये पता चला है, कि इस बीमारी से सबसे ज्यादा पीड़ित बच्चें हो रहे है. जिनमें बुखार, खांसी, जुकाम और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण दिख रहे है. आपको बतादें, कि ये परेशानी बच्चों में बेहद तेजी से फैलती हुई देखी जा रही है. चीन ने इस बीमारी को रोकने के लिए कुछ सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. जिससे बच्चों में फैल रही इस बीमारी को रोका जा सके.
डब्ल्यूएचओ ने जारी किया अपना बयान
चीन में शुरू हुई इस बीमारी के बाद से डब्ल्यूएचओ ने भी इस पर नजर रखनें की प्रक्रिया को चालू कर दिया है. इसके साथ ही में इस बीमारी को रोका जा सके, इसलिए चीन के लिए भी डब्ल्यूएचओ ने बयान जारी किया है, साथ ही इस बीमारी को रोकने के लिए उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा है.