चिड़िया भगाने के लिए मिल रहे 20,000 perday

1685350211019

कोरोना के बाद दुनिया में जॉब की भारी कमी देखने को मिली. कई कंपनियां बंद हो गई और कई ने कर्मचारियों को ले ऑफ कर दिया. हालांकि, इसी दौरान कई यूनिक जॉब आइडियाज के जरिये कुछ लोग घर बैठे करोड़पति भी बन गए. लॉकडाउन के बाद लोग वापस से काम की तलाश में जुट गए. कई पढ़े-लिखे लोग पैसों के लिए कम क्वालिफिकेशन वाली जॉब भी करने को तैयार हो गए. अब एक ऐसी जॉब की खबर सामने आई है, जिसकी सैलरी आपको हैरान कर देगी.

यूके के व्हिटबै हार्बर पर मौजजूद मिस्टर चिप्स चिप्पी कम्पनी ने एक अजीबोग़रीब जॉब पोस्ट निकाली है. इस जॉब में आपको चिड़ियां भगाना है. जी हां, सही पढ़ा आपने. इस जॉब में आपको आसपास से चिड़ियां भगाने का काम करना है. ये आप कैसे करेंगे, ये आपके ऊपर है. इस जॉब के लिए कंपनी एक दिन का बीस हजार देने को तैयार है. बस आपका काम सही होना चाहिए. अगर आप चिड़ियां को भगाने में सफल होते हैं, तो शाम को अकाउंट्स डिपार्टमेंट से बीस हजार रुपए लेकर घर जा सकते हैं.

चुराकर खा जाती है मछलियां।
दरअसल, जिस जगह पर ये कंपनी है, वहां कई मछलियां रखी जाती हैं. ये कंपनी फिश चिप्स बनाती है. स्टोर करने के दौरान सीगल कर्मचारियों पर अटैक कर मछलियां चुरा कर खा लेते हैं. इस वजह से चिप्पी के बॉस एलेक्स बोयड ने इस जॉब के बारे में सोचा. उसने ऐलान किया कि जो भी सीगल से मछलियां बचाएगा, उसे दिन के बीस हजार दिए जाएंगे. इस जॉब के बारे में सुनते ही कई लोगों ने इसके लिए अप्लाई कर दिया. लेकिन कोई भी सीगल को भगा नहीं पाया. हालांकि, जब कोरी नाम का शख्स यहां चील के कॉस्ट्यूम में आया, तो कोई भी चिड़ियां आसपास फटकती नजर नहीं आई. लोगों को उसका ये आइडिया काफी पसंद आ रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top