Helath Care Tips: दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं. जो रोटी भी खाना पसंद करते हैं और चावल भी. कुछ लोग तो दुनिया में ऐसे भी हैं. जिनके घर में रोज चावल और रोटी दोनों ही बनते हैं. और घर के सदस्य दोनों चीज. थोड़ी रोटी और थोड़े चावल डिनर या फिर लंच में लेते हैं.
लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल जरूर चलता होगा. और कई लोग यह भी सोचते हैं कि. कौनसा पदार्थ यानी कि चावल और रोटी. इनमें से कौनसा खाने का पदार्थ ज्यादा बेस्ट और ज्यादा हेल्दी है. और कौनसा ज्यादा नुकसान पहुंचता है.
तो इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए. और आपकी डाइट में एक पोषण तत्व पदार्थ इस्तेमाल करने वाले टिप्स. हम आपको इस खबर में देने वाले हैं. इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कि. आप अपनी लाइफ में जो चावल या फिर रोटी ले रहे हैं. वह कितनी फायदेमंद और कितनी नुकसान दायक है. इस खबर में आपको यह भी पता चल जाएगा कि. चावल या फिर रोटी. इन दोनों में से किसको खाने का ज्यादा फायदा होता है.
रोटी खाएं या फिर चावल?
रोटी और चावल दोनों ही हमारी हेल्थ के लिए फायदेमंद है. कुछ लोग सोचते है. सिर्फ रोटी ही खानी चाहिए चावल नहीं. लेकिन ऐसा नहीं है. रोटी और चावल में सिर्फ इतना अंतर है की. रोटी में पौष्टिक तत्व ज्यादा मौजूद होते हैं, चावल के मुकाबले. लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा की रोटी और चावल दोनों हमारी सेहत के लिए लाभकारी होती हैं.
रोटी के फायदे
अगर आप रोज अपनी डाइट में रोटी शामिल कर रहे हैं. तो इसमें आपको पोषण तत्व तो मिलेंगे ही. साथ ही रोटी का सेवन करने से अधिक मात्रा में. आपको प्रोटीन और फाइबर मिलेगा चावल के मुकाबले. अगर आप अपना मोटापा घटाना चाहते हैं या फिर डाइटिंग पर है. तो आपको रोटी का ही सेवन करना चाहिए.
चावल के फायदे
हालांकि ऐसा नहीं है कि चावल नुकसान दायक होते हैं. लेकिन जो लोग डाइटिंग कर रहे हैं. या फिर मोटापा कम करना चाहते हैं. वह चावल ना खाएं. चावल में भी आपको भरपूर फाइबर और पौष्टिक तत्व मिलता है. और खासकर चावल आपकी पाचन क्रिया में आसानी से पच जाते हैं. जबकि रोटी को पचने में काफी समय लगता है.
डॉक्टर और न्यूट्रीशन की सलाह
डॉक्टर, न्यूट्रीशन और डाइटिशियन की माने तो. रोटी और चावल दोनों में ही भरपूर मात्रा में पोषण तत्व मौजूद होते हैं. दोनों ही पदार्थ हमें लेना चाहिए. लेकिन रोटी का सेवन ज्यादा करना चाहिए चावल के मुकाबले.