आपको बतादें की चायपत्ती की प्रोडक्शन में बिहार का नाम पांचवे नंबर पर लिया जाता है. जहां बिहार के किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया मंे काफी बड़े पैमाने पर चाय की खेती की जाती है. आपकेा बतादें की किसानों की इस खेती की ढुलाई के लिए बिहार सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. जहां पर सरकार इस काम के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी प्रदान कर रही है.
आपकेा जानकारी दें दे बिहार सरकार किसानों के लिए राज्य में चाय की खेती को लेकर सब्सिडी देने का वादा किया है. जिसकी मदद से चायपत्ती की प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सकेे. इस योजना के तहत बिहार सरकार किसानों केा चायपत्ती के उत्पादन पर वाहन का अनुदान दे रही है. इस योजना में बिहार सरकार किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है इसमें प्रति हेक्टेयर लागत किसानों केा 4,94,000 रूपये तक दी जानें वाली है. जहंा पर किसानों की लागत 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी यानि 2,47,000 रूपये हेक्टेयर मिलेगा.
इसके साथ ही आपको बतादंें की बिहार सरकार की इस योजना का लाभ केवल 4 जिले के किसान ही ले सकते है. जिसमें किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया के किसान शामिल है. अगर इन 4 जिलों में से कोई भी किसान इस योजना का फायदा उठाना चाहता है तो इसके लिए वह आॅनलाइन आवेदन दे सकता है. इस योजना से जुड़ी पुरी जानकारी उन्हें बिहार सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी. इसके साथ ही किसन अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के नजदीकी सहायक निदेशक के पास जाकर के इस योजना के बारें में जानकारी ले सकते है.