Chattisgarh Election 2023: घोषण पत्र के जारी होने से पहले ही सभी राजनीजिक दलों के नेताओं ने लोगों के बीच में वादों की बोछार जा दी है. जहां पर एक एक कर के सभी राजनीति दल अपने कुछ वादें लेकर के आए है. आपको बतादें, पहले चरण के लिए वोट के लिए 7 नवंबर की डेट को तय किया गया है. जहां पर इससे पहले के चरणों के लिए लगभग सभी प्रत्याशियों ने अपने नामंाकन को दर्ज करा दिया है. इसके साथ ही आपको बतादें, कि देश की बड़ी पार्टी भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक इस घोषणा पत्र के बारें में केाई जानकारी साझा नही की है. इसके बारें में जानकारी आना अभी बाकी है.
ऐसे में दोनों ही दल बिना किसी घोषण पत्र के अपने वादों से अपनी सरकार बनानें की कोशिश में जुट चुके है. जहां पर भाजपा प्रत्याशियों नें गरीबों को आशियानें देने की बात कही है. वहीं कांग्रेस ने किसानों के लिए काम करने का दिलासा दिया है. जहां पर कांग्रेस के प्रत्याशियों का किसानों से वादा है, कि वे उनके कर्ज को माफ करा देंगे.
कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुवानी जंग में अपना परचम मजबूत करने के लिए गरीबों के सिर पर छत देनें का और साथ ही में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी को वादा किया है. इसके साथ ही भाजना से पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह समेत दो बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी सरकार की उपलब्ध्यिों को गिनवानें के साथ ही में गरीबों को घर देनें को आशवासन दिया है. जहां पर अब देखना ये है, कि कौन सी पार्टी जीत के बाद अपने वादोें पर खरी उतर के दिखानें वाली है.
हालांकि अभी तक दोनों ही दलों की साइड से घोषण पत्र को उपलब्ध नही कराया गया है, लेकिन नेता अपने वादों की बयार से पहले ही अपना परचम मजबूत करने की पूरी कोशिश में लग चुके है. जहां पर कांग्रेस नेताओं ने अपने वादों को बहुत ही बड़ा दिखाया है. पूरे बेहतरीन दाव के साथ कांग्रेस पार्टी ने किसानों की मदद से लेकर घर में लगने वाले सिलेंडर के दाम भी कम करने का दावा किया है.





