New Car Buying Tips: नया साल आने वाला है, ऐसे में बहुत से लोग सोचते है अपने घर में न्यू कार लेकर के आने का. वहीं कुछ लोग अपनी पुरानी कार को बेचकर के कोई न्यू कार लेते है. मार्केट में बेस्ट और बेहतरीन गाड़ियों के बहुत से विकल्प पहले से ही मार्केट में मौजुद है. अब ऐसे में हम कार खरीदनें तो चले जाते है, लेकिन उसे खरीदनें से पहले हम कुछ जरूरी चीजों को भूल जाते है. ज्यादा एक्साइटमेंट के चलते हम कार की बहुत सी चीजे चेक करना याद ही नही रह जाता है. अब ऐसे में अगर आप भी उन्ही लोगों में से है, जो कि एक नई कार जल्द ही अपने घर में लाने वाले है. तो ये खबर आपके लिए है. यहां पर हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिन्हें आपको कार खरीदते वक्त हमेशा ध्यान में रखना चाहिए. आइए जान लेते है, इन जरूरी बातों के बारें में.
हमेशा पहले सेट करें अपना बजट
कई बार देखा गया है, कि हम बजट सेट किए बिना ही कार लेने के लिए चले जाते है. जिसके कारण से हमें बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हमेशा कार को खरीदनें से पहले बजट को दिमाग में सेट कर लें, इसके बाद ही किसी भी कार को पसंद करें. ऐसे में आपका दिमाग भी शांत रहेगा, क्योंकि आपको ये पता होगा, कि आपको कितने तक की गाड़ी खरीदनी है. साथ ही आप शांत रह कर के डिसाइड भी कर पांएगे.
माॅडल सही प्रकार से चुनें
कार खरीदनें से आपने जो भी माॅडल सिलेक्ट किया है. उसमें अच्छे से रिसर्च करें. इसके साथ ही कंपनी के पास मौजुद उस गाड़ी के लगभग सभी माॅडल की एक टेस्ट ड्राइव को आपको जरूर लेनी चाहिए. अब क्योंकि मार्केट में आपको ढेरों विकल्प मिल जाएंगे इसलिए आपको पहले ही अपना मन और बजट बना कर के ही फैसला लेना है.
माॅडल को देखकर ही लें कोई भी फैसला
कार खरीदतें वक्त अगर आपको कोई कार माॅडल पसंद आ गया है, तो उससे पहले थोड़ा सा ठहर जाएं. इसके साथ ही ये जरूर सोच लें कि आगे चलकर के आपकी ये कार आपका कितना खर्चा करा सकती है. साथ ही अपने बजट को देखकर ही इस बात का फैसला आपको लेना चाहिए. जहां पर आप अगर कोई महंगा माॅडल लेते है, तो आपको उसके लिए आगे अच्छी सर्विस का खर्चा करना होगा. तभी वह कार सही रूप से काम कर पाएगी. वहीं अगर आप लोन के बेस पर कार ले रहे है, तो आपको इंटरेस्ट रेट को ध्यान में रखते हुए ही किसी कार को खरीदना चाहिए.