Vastu Tips: आपको बतादें, कि बहुत सी बार नजर दोष और कई अन्य कारणों से घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है. जिससे कि बहुत सी दिक्कतों का सामना परिवार जनों को करना पड़ सकता है. ऐसे में धन की हानि, परिवार जनों में मनमुटाव और कलह कलेश जैसी चीजें घर के अंदर देखनें को मिलती है. अगर आपके घर में भी ऐसी ही चीजें इन दिनों में हो रही है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि आज के इस आर्टिकल के दौरान हम आपको कुछ ऐसी ही वास्तू से जुड़ी चीजों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जिन्हें अगर आप अपने घर में रखते है, या स्थापित करते है, तो इससे आपके घर में मौजुद नकारात्मक ऊर्जा को खत्म किया जा सकता है. तो आइए जानते है इन सभी चीजों के बारें में पूरी डीटेल्स
तुलसी का पौधा घर में जरूर लगांए
आपको बतादें, अगर आपके घर में कलह कलेश, परिवार जनों के बीच में मनमुटाव जैसी स्थिति या फिर धन की हानि हो रही है. तो ऐसे में आपको तुलसी का पौधा अपने घर में अवश्य तौर पर लगाना चाहिए. जिससे कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव तेजी से बढ़ने लग जाता है. वहीं घर के अंदर तुलसी का पौधा काफी ज्यादा शुभ भी माना जाता है.
धूपबत्ती का जरूर करें प्रयोग
घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा को घटाने के लिए आपको अपने घर में रोजाना धूपबत्ती जरूर जलानी चाहिए. जिससे कि सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव तेजी से बढ़ सके. ऐसे में चंदन या लोबान की धूपबत्ती जला सकते है.
घोड़े की नाल होती है काफी शुभ
घर में धन का प्रवाह बढ़ाने के लिए और घर के अंदर सुख शांति बनाए रखनें के लिए आपको घर के अदंर घोड़े की नाल जरूर रखनी चाहिए. वास्तू शास्त्र के मुताबिक इसे काफी शुभ माना गया है.