नई दिल्ली: आजकल इस स्ट्रेस भरे जमाने. और भागदौड़ वाली लाइफ में. कही भी कभी भी दर्द हो जाना. आम सी बात हो गई है. इस दर्द का एक बड़ा कारण हमारा खान पान भी रहता है. और साथ ही साथ हमारी स्ट्रेस और टेंशन लेने वाली जिंदगी भी.
एक रिपोर्ट के पाया गया है की. अक्सर कहीं भी दर्द होने पर. झट से बिना देरी किए लोग पेन किलर का सहारा ले लेते है. हालांकि इस पेन किलर के बाद उन्हें राहत तो मिल जाती है. लेकिन ये पेन किलर आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक रहती है. साथ ही आप इनके आदि तक हो जाते है.
इस खबर में हम आपको बताने वालें है. कुछ ऐसी घर में रखी चीजों के बारे में. जिनसे आपका हर जगह का दर्द. बिना पेन किलर लिए इन घरेलू नुस्खा को अपनाकर दूर हो जाएगा. और आप सभी तरह के दर्द से छुटकारा पाएं.गे और पैन किलर लेने की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी.
पेन किलर से पाए छुटकारा आजमाएंगे घरेलू नुस्खे
• दांतो का दर्द
ऐसे कई लोग हैं जो दांतों की समस्याओं से परेशान है. कभी-कभी दांतों में ठंडा और गर्म पानी भी लगने लगता है. और कभी-कभी दांत में इतना दर्द होता है कि. खाना खाना भी मुश्किल हो जाता है. तो ऐसे में आप घर में रखी चीजों का ही इस्तेमाल करके. अपने दांत के दर्द को दूर कर सकते हैं. आप दांत के दर्द को दूर करने के लिए. लौंग चबाकर खाएं. इससे आपका दर्द झटपट दूर हो जाएगा.
• पेट दर्द से पाएं छुटकारा
अक्सर कई लोगों को एसिडिटी की परेशानी होती है. और साथ ही साथ अक्सर लोगों के पेट में दर्द होना भी आम सी समस्या हो गई है. इसके लिए आपको पेन किलर की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि आप घर में रखी अजवाइन से ही. अपने पेट का दर्द. या फिर गैस को दूर भगा सकते हैं.
• पूरी बॉडी का दर्द करें दूर
अगर आपकी बॉडी में भी दर्द होने वाली समस्या होती रहती है. तो आप हल्दी वाला दूध पीकर अपने बॉडी को मजबूत और दर्द से मुक्ति पा सकते हैं. क्योंकि हल्दी में वो तत्व मौजूद होते हैं. जो आपकी बॉडी की थकान को दूर करते हैं. और साथ ही साथ वह पोषण तत्व मौजूद होते हैं. जो आपकी बॉडी में हो रहे दर्द को भगा देते हैं.