घर में भूलकर भी न रखे ये चीज़े। पड़ता है बुरा प्रभाव।

d368d7acd34614b973c334eb65ce7f57 original

वास्तु के हिसाब से कुछ चीज़े घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है वही कुछ चीज़े घर में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। कुछ ऐसी चीज़े है जिसे घर में रखने से घर में तनाव का माहौल बना रहता है वही आर्थिक तंगी से भी घर के सदस्य परेशान रहते है।

ये चीज़े घर में ना रखे

रद्दी

अक्सर हमारे घर में पुराने अख़बार इकट्ठे होते जाते है और हम इन पर ध्यान नहीं देते पर घर में रद्दी का ढेर का होना अशुभ माना जाता है क्युकी इस पर जमा हुई धूल घर में नकारात्मक ऊर्जा को आंमत्रित करती है।

टूटी हुई भगवान की मूर्ति

घर में भूलकर भी फटी या टूटी हुई देवी देवताओं की तस्वीर या मूर्ति नहीं रखना चाहिए। इसलिए पुरानी मूर्तियों और चित्रों को को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए. इनको समय पर हटाकर जमीन में दबा दें या जल में प्रवाहित कर सकते है।

बंद घडी

घर में बंद घडी का होना भी अशुभ होता है वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर की दिवार पर भूलकर भी बंद घडी नहीं टंगना चाहिए। कहा जाता है इस घडी की तरह व्यक्ति का शुभ समय भी रुक जाता है।

कैक्टस का पौधा

अक्सर लोग घर में पौधे लगाने के शौकीन होते है और ऐसे में ही वो जाने अनजाने घर में कैक्टस का पौधा लगा लेते है जो घर का माहौल भी काँटों की तरह क्र देता है और इसी की तरह घर के सदस्य भी आपस में झगड़ते रहते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top