नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई को देखते हुए अब इंडियन बाजार में ज्यादातर लोग पेट्रोल की गाड़ियों को छोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड कर रहे हैं. इसी बीच ज्यादातर टू व्हीलर के साथ-साथ फोर व्हीलर ऑटो कंपनियां भी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है.
जहां एक तरफ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच देश की सबसे ज्यादा टू व्हीलर स्कूटर बिकने वाली होंडा एक्टिवा भी बहुत जल्द अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने का फैसला कर रही है.
फिलहाल अभी हौंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा आने में अभी वक्त है. अगर आपके पास भी पेट्रोल वाली एक्टिवा है तो अब आप इसको ही इलेक्ट्रिक एक्टिवा बना सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पेट्रोल वाली एक्टिवा को इलेक्ट्रिक एक्टिवा कैसे बनाएं. तो खबर को पूरी आखिर तक जरूर पढ़ें.
कैसे करें पेट्रोल वाली एक्टिवा इलेक्ट्रिक
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि कैसे आप अपनी मौजूदा पेट्रोल वाली एक्टिवा को इलेक्ट्रिक एक्टिवा में कन्वर्ट कर सकते हैं.
आपको बता दें कंपनी द्वारा होंडा एक्टिवा के लिए एक इलेक्ट्रिक किट बेची जा रही है. आप इस किट को अपनी पेट्रोल वाली एक्टिवा में जोड़कर उसे इलेक्ट्रिक एक्टिवा में कन्वर्ट कर सकते हैं.
Electric Kit की मोटर और बैटरी
अगर आप भी अपनी पेट्रोल वाली एक्टिवा में इलेक्ट्रिक किट लगवा लेंगे, तो आपको इसमें 1 किलो वाट का मोटर दिया जाएगा. ये मोटर 2.5 किलोवाट की पावर जनरेट करने में सक्षम रहेगा. इलेक्ट्रिक किट की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 72V 40A यूनिट्स की बैटरी मिलेगी.
अगर आप अपनी पेट्रोल वाली होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक एक्टिवा में कन्वर्ट करेंगे तो आपको इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा मिलेगी. वही आप इस बैटरी को चार्ज करके लगभग 120 किलोमीटर तक का सफर इस इलेक्ट्रिक किट द्वारा तय कर सकते है.