अपनी कार को साफ सुथरा रखना बेहद जरूरी होता है क्योंकि गाड़ी पर बहुत जल्दी ही धूल मिटटी जमा हो जाती है. इसके साथ ही बाहर जब भी आप अपनी कार से कहीं जाते है तो गंदी कार लेकर जाना कोई भी पसंद नही करता है. तो ऐसे में बहुत से लोग अपनी कार की सर्विस बाहर से कर वाना पसंद करते है. तो कुछ लोग घर पर ही अपनी कार को धो लेते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही तरीकों के बारंें में जिनको जानने के बाद आप को इस बात का पता चल जाएगा की अगर आप अपनी कार को घर पर साफ कर रहे है और धो रहे है तो ऐसे में आपको कार के साथ क्या गलतियां नही करनी है. तो चलिए जानते है.
वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल ना करें
अगर आप अपनी कार को घर पर ही वाॅश कर रहे है तो ऐेसे में आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए की आप अपनी कार को घर पर ना वाॅश करें. वाॅशिंग पाउडर से आपकी कार के पेंट पर प्रभाव पड़ सकता है. आपको बतादें की कार को साफ रखनंे के मार्केट से आप एक अलग शैंपू खरीद सकते है जिससे आपकी कार चमक जाएगी.
सनलाइट में कभी भी अपनी कार को ना धोंए
आपको बतादें की आपको डायरेक्ट सनलाइट में कभी भी अपनी कार को वाॅश नही करना चाहिए ऐसे में आपकी कार का पेंट खराब हो सकता है इसके साथ ही आपकी कार की चमक पर भी बुरा प्रभाव पड सकता है इसके लिए जरूरी है की आप अपनी कार को हमेशा छाव में ही धोंए.
कैमिकल के इस्तेमाल से बचंे
ऐसे बहुत सी बार देखा गया है की कई बार लोग अपनी कार को साफ रखनें के लिए कैमिकल को यूज करते है जिससे की आपकी कार को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है. जरूरी है की आप अपनी कार पर कैमिकल का इस्तेमाल ना करें.