Vastu Tips For Plants: आपको बतादें, कि घर को सजानें के लिए अक्सर लोग बहुत से सजावटी सामान का उपयोग करते है. जिनमें आमतौर पर लोग पौधों केा सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है. हिंदु धर्म में भी पौधों को लेकर के काफी अहम बातें बताई गई है. वहीं पर वास्तु शास्त्र में भी घर में लगाए जानें वाले पौधों के महत्व को काफी विस्तार से बताया गया है. ऐसे में कुछ ऐसे भी पौधों के बारें में बताया गया है, जिनकी मदद से आपके घर में जल्द ही खुशहाली और सुख का आगमन हो जाता है. अगर आप भी अपने घर में नए पौधे लगाने के बारें में सोच रहे है, तो ये जानकारी जरूर जान लीजिए.
वास्तु शास्त्र में बताया गया है, कि अगर आप इन पौधों को अपने घर में लगा लेते है, तो आपकी बरसों से सोई हुई किस्मत भी जाग उठती है. जिससे आपको जीवन में सुख की प्राप्ति होती है. आइए जानते है, इन पौधों के बारें में पूरी डीटेल्स.
तूलसी का पौधा अवश्य लगांए
आपको बतादें, कि हिंदु धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व बताया गया है. जिसे अगर आप अपने घर में लगाते है, तो इससे आपके घर के भाग जाग जाते है. वहीं आपके घर में खुशहाली को आगमन भी बेहद जल्द ही होने लग जाता है. ऐसा माना गया है, कि तुलसी के पौधे को लगाने से आपके घर में नकारात्मकता पूरी तरह से खत्म हो जाती है. वहीं इस पौधे से सुख और समृद्धि के घर में आने के सभी मार्ग भी खुल जाते है.
शमी के पौधें को अपने घर में जरूर लगांए
भगवान शिव को शमी का पौधा बेहद प्रिय है, जिसमें अगर आप इसे अपने घर पर पूर्व दिशा में लगा लेते है. तो आपके घर में हर एक सदस्य का भाग्य तेजी से उदय होने लगेगा. वहीं इससे आपके घर में खुशहाली, सुख और वैभव के भी दरवाजें खुल जाएंगे.
माता लक्ष्मी के वास के लिए घर में लगांए अपराजिता का पौधा
अगर आप चाहते है, कि आपके घर में माता लक्ष्मी का वास हो, तो ऐसे में आपकेा उन्हें प्रसन्न करने के लिए अपराजिता का पौधा जरूर लगाना चाहिए. आपको बतादें, कि इस पौधें केा आपको हमेशा उत्तर या फिर पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए.