Vaastu Tips: हिंदु धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व बताया गया है. जहां पर हर एक छोटी से छोटी चीज के लिए भी वास्तु शास्त्र में दिशा का निर्माण किया गया है. हमारें घर की रसोई से लेकर के हर एक कमरें में वास्तु का बहुत प्रभाव होता है. ऐसे में कई बार बिना किसी वास्तु दिशा के ही घर में कही पर भी कोई चीज रख लेते है, और बनवा लेते है. जिससे नुकसान झेलना पड़ सकता है. आज के इस आर्टिल में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जिन्हें आपको उत्तर दिशा में रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र में इस दिशा का विशेष महत्व माना गया है. तो आइए जानते है.
हिंदु धर्म में और वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा को देवताओं की दिशा कहा जाता है. जहां पर देवताओं का वास होता है. ऐसा माना गया है, कि ये वह दिशा है, जहां पर से सकारात्मकता हमारे घर में प्रवेश करती है. वहीं धन के आने का भी यही रास्ता है. इसलिए आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए, कि आप जब कभी भी अपनी तिजोरी की दिशा का चुनाव करें. तो हमेशा ही तिजोरी का मुख उत्तर दिशा की और ही रखें. इससे आपको धन का लाभ होना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही में आपके घर में बरकत भी रहने लगेगी.
माता लक्ष्मी की मूर्ति को हमेशा उत्तर दिशा में स्थापित करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा सदैव आपके घर पर बनी रहेगी. वहीं इस दिशा में उनका पूजन करने से आपके घर में रूठी हुई लक्ष्मी भी वापस आ जाएगी. पूरे श्रद्धा भाव के साथ आपको माता लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए.
मनी प्लांट का पौधा उत्तर दिशा में लगांए
आपको बता दें, कि ये एक ऐसा पौधा है. जिससे आपको घर में धन की कभी भी कमी नही हो सकती है. आपको हमेशा इस पौधे को उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. जिससे आपके घर में धन के सभी रास्ते खुल जांएगे.
रसोई की दिशा हमेशा रखें उत्तर
अगर आप उत्तर दिशा में मुख कर के खाना बनाते है, तो इससे आपके घर के भंडारे हमेशा भरे हुए ही रहते है. जिससे आपके घर में कभी तंगी का वास नही होगा. इसलिए हमेशा रसोई घर को उत्तर दिशा में ही बनवांए.