मध्य प्रदेश से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी का सर काट दिया. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में हैरानी के साथ-साथ दहशत का भी माहौल है. यह वारदात मध्य प्रदेश के मुरैना की बताई जा रही है.
आंगन में पड़ा मिला महिला का शव
मध्य प्रदेश में स्थित मुरैना से एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे आपकी रूह कब जाएगी यहां घरेलू विवाद को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी का सर धड़ से अलग कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मिली हुई जानकारी के अनुसार मृत महिला का शव उसी के घर के आंगन में पाया गया है और शव से थोड़ी ही दूर मृत महिला का सर भी पड़ा हुआ मिला. इस घटना के कारण आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है. हालांकि आरोपी आनंद शर्मा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
मृत महिला के भाई ने लिखवाई रिपोर्ट
यह पूरी घटना मुरैना के थाना अंबाह के अंतर्गत आने वाली पुठ रोड का बताया जा रहा है. 24 वर्ष की मृत महिला का नाम छाया शर्मा बताया जा रहा है. पुलिस को इस घटना की जानकारी मृत महिला के भाई द्वारा दी गई थी. उसने पुलिस को बताया कि उसे सूत्रों से पता चला है कि उसके जीजा ने उसकी बहन को मौत के घाट उतार दिया है.
काफी समय से चल रहा था घरेलू विवाद
इस पूरी घटना का कारण चल रहे घरेलू झगड़े को बताया गया है. मृत महिला के भाई द्वारा पुलिस को इस वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच में लग गई. ढंग और अच्छे से छानबीन और जांच करने के लिए एफएसएल दल भी वारदात के स्थान पर पहुंच गए. जब पुलिस घर पहुंची तो देखा कि पूरे आंगन में खून ही खून पड़ा था. और महिला का शव और उसका सर दोनों अलग पड़े थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है तथा अच्छे से जांच पड़ताल कर रही है.