रिपोर्ट के मुताबिक पूरे भारत की लगभग सभी कार बनाने वाली कंपनियों ने मीड साइज एसयूवी लाॅन्च की है. आपको बतादें की लोग इन मीड साइज एसयूवी के दिवाने बने हुए है लोगो को ये गाडियां बहुत ज्यादा पसंद आ रही है. ऐसे में ये खबर सामने आई है की भारत की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इस साल 5 लाख मीड साइज एसयूवी की बिक्री तैसारी में जुट चुकी है. कंपनी की ये योजना लोगों की बढ़ती हुई पसंद को देखते हुए बनाई गई है. दरअसल में बीते वर्ष में कंपनी का टाॅप सेलिंग माॅडल रहने के कारण कंपनी इसकी बिक्री पर ध्यान दे रही है.
आपको बतादें की कंपनी की ग्रांड विटारा की मांग बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ कार फ्रॉन्क्स और जिमनी की बंपर बुकिंग को देखते हुए कंपनी का अनुमान है की इस साल मीड साइज एसयूवी की काफी बिक्री होने के चांस है. अगर कंपनी की एडवांस बुकिंग की बात करे तो अभी कंपनी के पास 2 लाख की बुकिंग शामिल है.
बितें वर्ष में कंपनी ने 1ए70ए071 यूनिट्स की बिक्री की थी. जिसमें घरेलू बाजार, ओईएम और एक्सपोर्ट की गयीं गाड़ियां की गिनती भी शामिल थी. पिछले साल की शुरूआत में हुई बिक्री में एसयूवी की 11 फीसदी तक की हिस्सेदारी रही. जो साल के अंत में बढ़ते हुए 17 फीसदी तक पहुंच गई. कंपनी ने बताया की इस साल वे एसयूवी की मार्केट में हिस्सेदारी को 25 फीसदी तक पहुचाना चाहते है. कंपनी की योजना है की वे देश भर की टाॅन सेलिंग कंपनी बने रहना चाहते है.
मारूति कंपनी अपनी एसयूवी की इस बिक्री को दोगुना करने की तैयारी में जुटे हुए है. आपको बतादें की देश भर में बिकने वाली कुल पैसेंजर व्हीकल का 40 फीसदी एसयूवी कार से ही आता है. जिसमें कंपनी ने ये उम्मीद जताई है की इस साल वे एसयूवी की 5,00,000 से ज्यादा की बिक्री का लक्ष्य आसानी से पार कर सकेंगे.