अरुण दधीच जोधपुर के रहने वाले है। हमेशा से वह अपना बिज़नेस करना चाहते थे इसलिए पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने व्यवसाय की दृष्टि से एक गाय खरीदी और धीरे कर घी का व्यवसाय की शुरुआत की।
आज अरुण दधीच के पास थारपरकर, राठी नस्ल सहित देसी नस्ल की करीब 40 गाय है. साथ ही वह नेचर्स राइड के नाम से घी फ्लिपकार्ट और अमेज़ॉन जैसी साइट्स पर बेच रहे है। A-2 ग्रेड का गाय का देसी घी 1300 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिकता है. घी बनाने के बाद जो छाछ बचता है वह उसे आसपास के लोगों को बेच देते हैं.
इसी के साथ उन्होंने सरसों और मूंगफली से तेल निकालने वाली छोटी मशीन खरीदी है जिसकी मदद से वह सरसों और मूंगफली का शुद्ध तेल आसपास के लोगों को बेचते हैं. और अच्छा मुनाफा कमाते है। वह साल का10 लाख रुपए तक कमा रहे हैं।