Sunita Baby: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का डांस जो एक बार देख लेता है वह बार-बार मदहोश हो जाता है. आए दिन उनके कई सारे डांस वीडियो गजब के एक्सप्रेशन और कमरतोड़ एनर्जी के साथ वायरल होते हुए इंटरनेट पर दिख जाएंगे.
सुनीता बेबी एक ऐसी कम उम्र वाली हरियाणा की डांसर है जिनके डांस के चर्चे दुनियाभर में प्रसिद्ध है. अगर आपने अभी तक सुनीता बेबी का कोई भी डांस नहीं देखा है तो आप उनका डांस इंटरनेट पर उनके नाम से सर्च कर सकते हैं. फिलहाल इस खबर में जिस डांस वीडियो कि हम बात कर रहे हैं वह डांस वीडियो हरियाणवी गाने पर नहीं, बल्कि बॉलीवुड गाने पर सुनीता बेबी की डांस वीडियो वायरल हुई है.
बता दे वायरल हो रही वीडियो पर सुनीता बेबी बॉलीवुड के गाने गोरे तन से सरकता जाए गाने पर जमकर नाचती हुई दिख रही है. आप भी एक बार इस वीडियो को जरूर देखें.
इस वीडियो को अब तक आठ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ इस वीडियो पर 3.9k लाइक भी आ चुके है. आप भी इस डांस को एक बार देख लेंगे तो आप भी सुनीता बेबी के तगड़े वाले फैन हो जाएंगे. यहां तक की सुनीता बेबी को लोग जमकर इन दिनों खूब पसंद कर रहे हैं. आप इस वीडियो में फैंस की दीवानगी का अंदाजा लगा सकते हैं कि सुनीता बेबी के डांस को लोग अपने फोन में कैद कर रहे हैं.