Gori Nagori: Sapna Chaudhary एक ऐसी डांसर है जो हरियाणवी डांसर की लिस्ट में सबसे ऊपर आती है. उनके गाने भी इतनी पॉपुलर है कि अन्य डांसर उनके गानों पर डांस करती है तो वायरल हो जाती हैं. फिलहाल उनके एक हरियाणवी गाने पर राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी डांस करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो के अंदर ऐसा हल्ला और ऐसा गदर गोरी नागोरी ने मचा दिया कि इस डांस पर सपना चौधरी भी फेल हो गई. सपना को अदा फेल करते हुए गोरी ने सबका दिल जीत लिया.
वीडियो में सपना चौधरी लाखों की भीड़ के सामने मस्त अदाओं के साथ गोरा बदन दिखाकर ओमजी डांस कर रही है. अगर आप उनके गोरे बदन के स्टाइल को देख लेंगे तो आप भी उनकी अदाओं में मर मिट जाएंगे.
सपना चौधरी का तेरी अंखियों का यो काजल सपना चौधरी पर ही फिट बैठता है. लेकिन इस बार गौरी ने तेरी अंखियों का यो काजल हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस करके सपना को भी पीछे कर दिया. गोरी नागोरी को अपने बिग बॉस के शो में भी देखा होगा. वहां पर भी उन्होंने कई बार सलमान खान के सामने तक डांस किया जिसको सलमान खान ने भी पसंद किया था.