नई दिल्ली: दोस्तों सर्दियों का मौसम है और इस मौसम में सभी को चाहे रोटी हो या फिर चावल गर्म गर्म खाना ही पसंद है. लेकिन गरम-गरम खाना जब ही मिलता है जब गैस से हाथों-हाथ पर परोसा जाए. ऐसे में हाथों हाथ गर्म गर्म खाना खाने की वजह से कई बार ऐसा भी होता है कि अचानक से गैस सिलेंडर बहुत जल्दी खत्म हो जाता है. तो ऐसे में बीच में ही खाना पकना रुक जाता है. तो अगर आपका भी गैस सिलेंडर जल्दी से खत्म हो जाता है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कुछ घरेलू टिप्स एंड ट्रिक्स जिसके जरिए आप अपने गैस सिलेंडर को जल्दी फूकने से रोक सकते हैं. तो आइए जानते है टिप्स पूरे विस्तार से.
खाने को बनाएं प्रेशर कुकर में
अगर आप भी गैस की बचत करना चाहते हैं और जल्दी से जल्दी खाना बनाना चाहते हैं तो हमेशा कोई भी खाना हो, आप प्रेशर कुकर में ही बनाएं. इसका आपका फायदा यह होने वाला है कि एक तो प्रेशर कुकर में खाना जल्दी बन जाएगा साथ ही आपकी खाना पकाने में गैस भी कम लगेगी. तो अगर आप गैस की बचत करना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा प्रेशर कुकर का ही इस्तेमाल करें.
गैस पर खाना ढककर बनाएं
अगर आप गैस की बचत करना चाहते हैं और कम गैस सिलेंडर अपने घर का फूंकना चाहते हैं तो हमेशा खाना ढककर ही बनाएं. इससे एक तो आपका खाना अच्छे से अच्छे तरीके से भाप द्वारा बन जाएगा. इसी के साथ ही गैस की भी बचत रहेगी.
खाना गीले बर्तन में भी न बनाएं
अगर आप खाना कम गैस में खपत करके बनाना चाहते हैं. तो हमेशा याद रखें गैस पर कभी भी
गीला बर्तन ना रखें. अगर आप गीला बर्तन रखेंगे तो इससे ज्यादा से ज्यादा गैस खर्च होगी. तो हमेशा ध्यान रखें कि आप कपड़े से सुखाकर बर्तन को गैस पर रखें.
ज्यादा मात्रा में बनाएं खाना
अगर आप खाना एक साथ ज्यादा से ज्यादा मात्रा में बनाएंगे तो इससे भी आपके गैस सिलेंडर की बचत होगी. अगर आप बार-बार थोड़ा-थोड़ा खाना बनाएंगे तो इससे आपका गैस सिलेंडर ज्यादा जाएगा. तो ज्यादा क्वांटिटी में एक ही बार में खाना बनाएं और गैस की खपत करें.