नई दिल्ली: गैस होने की समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है. चाहे वह नौजवान हो. चाहे वह बुजुर्ग हो. या फिर कोई महिला. आजकल का खानपान. या फिर रहन सहन. इस सबसे हमारे पेट पर एक बड़ा असर कहीं ना कहीं पड़ी जाता है. और यही समस्या है कि. हर किसी को पेट संबंधित समस्याएं होती रहती हैं.
इन्हीं पेट संबंधित समस्याओं में से एक समस्या है. गैस होने की बड़ी समस्या. कई बार तो यह गैस होने की समस्या इतनी बढ़ जाती है कि. आप चैन से चल भी नहीं पाते. और कुछ खा भी नहीं पाते. तो इस खबर में हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं. जिससे अगर आपके पेट में गैस हो जाए. तो तुरंत और झटपट से उसे आप भाग सकते हैं. चलिए जानते हैं वह घरेलू नुस्खे.
• पुदीने के पत्तों का करें सेवन
अगर आपको भी गैस हो जाती है. तो आप बिना देरी किए इन पत्तों का सेवन करें. क्योंकि पुदीने के पत्तों में ठंडक होती है. जो आपके पेट को ठंडक और राहत देगी. जिसकी वजह से आपकी गैस की समस्या दूर हो जाएगी. आप इसके चार से पांच पत्ते मुंह में चबाकर खा सकते हैं.
• खाएं केला
अगर आप गैस में केले का सेवन करेंगे तो. यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. लेकिन याद रखें केले को रात में ना खाएं. दिन में या सुबह के वक्त ले सकते हैं. अगर आपको गैस की समस्या है. तो केले में वह तत्व मौजूद हैं. जो आपके पेट में जाकर गैस वाली बीमारी को दूर भगा देंगे.
• पीएं छाछ
अगर आप गैस की समस्या में छाछ का इस्तेमाल करेंगे तो. आपको गैस की समस्या से निजात मिलेगा. क्योंकि इसमें लैक्टिक एसिड मौजूद होता है. जो पेट की समस्या को दूर करेगा. गैस होने पर आप इसमें काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर. इसका सेवन कर सकते हैं. और इसका असर आप कुछ ही देर में देख सकेंगे.