नई दिल्ली: आजकल के खान पान और ज्यादा तला भुना हुआ खाने से अक्सर एसिडिटी की समस्या हो जाती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे है जिनको यह प्रॉब्लम बार बार रहती है, जिसकी वजह से वो काफी परेशान भी हो जाते है. तो अगर आपके साथ भी यह दिक्कत हो रही है, तो आज खबर को पूरा पढ़ें. आज इस खबर में हम आपको बताने हैं वो सभी घेरलु नुस्खे जिससे आप अपनी एसिडिटी वाली समस्या को झटपट दूर कर सकते है, घरेलू उपाय द्वारा. तो आइए जानते है घेरलू उपाय…..
सौंफ
अगर आपको भी अक्सर गैस की प्रॉब्लम हो जाती है तो आप सौंफ की चाय पीकर इस गैस वाली समस्या को दूर कर सकते है. सौंफ में मौजूद गुण आपके पेट की एसिडिटी आराम से जल्द निकालने में मदद करते है. तो आप गैस की प्रॉब्लम को इस चाय से सेवन से भगा सकते है.
जीरा
आप गैस की समस्या को दूर भागने के लिए जीरे का पानी भी पी सकते है. इसके लिए आपको जीरा को पीसकर उसको गर्म पानी में उबालकर पीना होगा. इस नुस्खे से आपके पेट में हुई गैस टाटा बाय बाय हो जायेगी.
करें योग
योग करने से भी आपकी एसिडिटी वाली प्रॉब्लम दूर भाग जायेगी. न केवल योग करने से आपकी पेट से जुड़ी समस्या दूर होगी इसके अलावा भी आपको योग करने के कई सारे लाभी मिलेंगे और आपकी बॉडी भी एकदम फिट रहेगी.
पुदीने की चाय
अगर आपके पेट के दर्द जलन के साथ साथ गैस बनती है तो ऐसे में आप पुदीने की बनी हुई चाय का सेवन कर सकते है. इस नुस्खे से तुरंत आपकी गैस दूर होगी.
इसके अलावा आप मेथी छाज और हींग का पानी भी आप पी सकते है. इन सभी नुस्खे से भी आपकी गैस दूर भाग जाएगी और आपको आराम मिलेगा जल्द से जल्द. तो गैस दूर करने के लिए यह टिप्स करें फॉलो.