गूगल ने हटाया यह स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप। इन्स्टॉल है ये ऐप तो तुरंत करें डिलीट।

virus

अगर आप भी गूगल प्ले स्टोर से प्ले प्रोटेक्ट की सिक्योरिटी के साथ अपने स्मार्टफोन में ऐप्स को डाउनलोड कर लेते हैं तो ये नया अपडेट आपकों चौंका सकता है। हाल ही में प्ले स्टोर पर एक संदिग्ध ऐप पाया गया है। इस एप की मदद से यूजर्स की स्क्रीन को रिकॉर्ड किया जा रहा था। यदि आपके भी फोन में यह एप है तो इन्हें तुरंत हटाने की सलाह दी गई है।

ये एप कर रहा था जासूसी।

गूगल ने हाल ही में अपने गूगल प्ले स्टोर से जिस ट्रोजन-संक्रमित एंड्रॉयड एप को हटाया है, उसे 50,000 से अधिक डिवाइस पर इंस्टॉल किया गया है। यदि आपके फोन में भी यह एप इंस्टॉल है तो इसे तुरंत हटा देना चाहिए। एप ट्रोजन की मदद से ऑडियो, वीडियो और वेब पेजों के लिए एक्सटेंशन का पता लगाकर यूजर्स की फाइलों को निकालने और अपलोड करने में भी सक्षम था। जबकि एप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है, इसे डाउनलोड करने वाले यूजर्स को एप को अपने डिवाइस से मैन्युअल रूप से हटाना होगा। इस ऐप का नाम iRecorder है। इस ऐप को सबसे पहले साल 2019 में प्ले स्टोर पर ऐड किया गया था। उस दौरान ऐप में यूजर की सिक्योरिटी को लेकर किसी तरह के खतरे की पहचान नहीं हुई थी।

2019 में आया था एप

ESET रिसर्चर द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, iRecorder एप को बिना किसी मैलिशियस के सितंबर 2019 में पहली बार प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया था। लगभग एक साल बाद एप ओपन-सोर्स AhMyth Android RAT (रिमोट एक्सेस ट्रोजन) से संक्रमित हो गया था, जिसे रिसर्चर ने AhRat नाम दिया था। अगस्त 2022 के बाद पहली बार एप को अपडेट करने वाले या इसे डाउनलोड करने वाले यूजर्स के डिवाइस पर संक्रमित पाया गया है।

कौन-से यूजर्स के लिए खतरा बना iRecorder ऐप?

वे यूजर्स जिन्होंने इस ऐप को अगस्त 2022 में पहली बार डाउनलोड किया या अपडेट किया है उनके लिए यह एक बड़ा खतरा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह ऐप फोन माइक का इस्तेमाल कर अलग आवाजों को रिकॉर्ड करने का काम कर रहा है। इन रिकॉर्डिंग्स को अटैकर्स के सर्वर पर अपलोड भी किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top