गूगल ने “मेड बाय गूगल” लांच की Google Pixel Watch 2, फीचर्स जानकर रह जायेंगे हैरान

etzvBQVsK9ubpVcSfrHnKn

Google Pixel Watch 2 Launch: 4 अक्टूबर गूगल द्वारा अमेरिका के न्यूयोर्क में “मेड बाय गूगल” लांच इवेंट का आयोजन किया गया था। आपको बता दें कि इस इवेंट में गूगल ने अपनी स्मार्ट वॉच सीरीज में पिक्सल वॉच 2 लांच कर दी है। कंपनी का कहना है कि स्मार्टवॉच का प्रीऑर्डर अभी से कर सकतें हैं। जिसकी कीमत लगभग 29,000 रुपये है। लेकिन कंपनी ने अभी इसकी बिक्री को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।

Google Pixel Watch 2 में तेज़ FHD पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला शानदार 1.2-इंच OLED डिस्प्ले है। यह वॉच 100 प्रतिशत रीसाइकल्ड एल्युमीनियम से बानी हुई है। आपको इसमें शानदार स्पोर्टी वाइब मिलती है। गूगल ने इस वॉच को एकदम नया रूप दिया है। साथ ही, इसमे प्रदर्शन के लिए एक क्वाड कोर चिपसेट है और यह सुपर कूल डायनामिक थीम वाले ओएस 4 पर बूट होता है।

Pixel Watch Fitbit Active Zone Minues scaled 1 edited

इस Google Pixel Watch 2 में शानदार बैटरी जो की एक बार चार्ज करने पर लगभग 24 घंटे तक सर्वाइव करेगी। आप अगर इस वॉच को केवल 30 मिनट चार्ज करेंगे तो यह वॉच आपको लगभग 12 घंटे की सर्विस देगी। इस वॉच में कंपनी आपको AI एल्गोरिथ्म और सेंसर दे रही है। आप हेल्थ के लिए भी इसे इस्तेमाल कर सकतें हैं। आप इस वॉच में हार्ट बीट रेट भी पता कर सकतें हैं। साथ ही इसमें सिक्योरिटी मोड भी इनस्टॉल किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top