नई दिल्ली: क्या आपने कभी सोचा था कि आप अपने पास रखे हुए ₹20 के नोट को बेचकर मालामाल बन सकते हैं. जी हां दोस्तों आपके पास अगर गुलाबी रंग का ₹20 वाला नोट रखा है. तो फटाफट से आप बिना देरी किए इसे ऑनलाइन बेचकर मोटी रकम कमा सकते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि, भला ₹20 के नोट के बदले कोई मोटी रकम कैसे देगा. तो दोस्तों यह कोई सपना नहीं, बल्कि हकीकत है क्योंकि इस गुलाबी वाले ₹20 के नोट में है कुछ अनोखी विशेषताएं. जो इस नोट को बना देती हैं अनोखा. इसीलिए इस ₹20 के गुलाबी नोट कि आपको मिल जाती है मोटी रकम.
₹20 के गुलाबी नोट की विशेषताएं
अगर आपके पास भी ₹20 के गुलाबी रंग का नोट रखा हुआ है. तो बिना देरी किए आप इसे तुरंत ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा कि, आपके ₹20 के नोट में कुछ विशेषताएं होनी जरूरी है. और वह विशेषताएं यह है कि पहले तो आप के ₹20 के नोट का रंग गुलाबी होना चाहिए. साथ ही साथ उसपर जो सीरियल नंबर लिखा हो वह आखिर में 786 होना चाहिए. अगर आप के नोट में यह दोनों चीजें हैं तो आप इसे ऑनलाइन बेच सकते हैं.
ऑनलाइन बेचें ₹20 का गुलाबी नोट
सबसे पहले आपको ओएलएक्स या फिर कॉइन बाजार वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा.
इसके बाद आपको अपना वहां पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
रजिस्ट्रेशन में आप अपना नंबर और अपना ईमेल आईडी वहां पर भर दें, ताकि कोई भी व्यक्ति जो यह नोट लेना चाहता हो, वह आपसे डायरेक्ट संपर्क कर सके.
अब आप अपने नोट की फोटो भी वहां अपलोड कर दें आप चाहें तो अपने नोट की विशेषताएं भी डिस्क्रिप्शन में लिख सकते हैं.
आपके पास उन लोगों की कॉल आनी शुरू हो जाएगी, जो भी आपका यह नोट खरीदने में इंटरेस्ट रखता होगा. वह डायरेक्ट आपको कॉल करेगा और आपके नोट की मुंह बोली कीमत दे देगा.