Gujrat Beach: आपको बतादें, कि बीच के लिए भारत में सबसे ज्यादा मशहूर शहर है गोवा. जहां पर देखनें के लिए आपको बेहद खूबसूरत नजारें मिल जाते है. लेकिन आज हम आपको गोवा के बारें में गुजरात के बारें में बताने के लिए जा रहे है. दरअसल, आपकी जानकारी के लिए बतादें कि अगर आप किसी ऐसे बीच की तलाश कर रहे है जहां पर आपको शांती का अनुभव हो सके. तो ऐसे में गुजरात में आपको कुछ ऐसे बेहतरीन बीच देखनें को मिल सकते है. जहां पर आपको शांती का अनुभव मिल सकता है. गुजरात के बीच पर आपको देखनें के लिए बेहद खूबसूरत नजारें देखनें को मिल सकते है. तो आइए जानते है इन बीच के बारें में.
मांडवी बीच, गुजरात
आपको बतादें, कि गुजरात के कच्छ में एक बड़ा मांडवी बीच है. जहां पर आपको बेहद शांती का एहसास होगा. वहीं अगर आप अपने परिवार के साथ मांडवी बीच घूमने के लिए जाते है तो अपने परिवार के साथ में एक बेहतरीन क्वालिटी टाइम को स्पैंड कर सकेंगे. वहीं दूसरा बीच यहां पर कच्छ के अहमदपुर में स्थित है. आपको बतादें, कि यहां पर आपको ढलते हुए सूरज का एक बेहतरीन खूबसूरत नजारा देखनें को मिल सकता है. आप चाहे तो यहां पर ऊंट और घोड़े की सवारी भी करने को मिल सकती है.
माधवपुर बीच, गुजरात
दूसरा बीच गुजरात के अंदर माधवपुर बीच है. जो कि पौरबंदर से 60 किमी तक की दूरी पर स्थित है. यहां पर आप अपने परिवार के साथ एक बेहतरीन टाइम को स्पैंड कर सकते है. साथ ही गुजराती जायकों का भी आनंद यहां पर उठाया जा सकता है.
जामनगर बीच, गुजरात
गुजरात में एक्सप्लोर करने के लिए जामनगर बीच भी काफी बेहतर बताया जाता है. जहां पर आप एक बेहतरीन वक्त बिता सकते है. आपको बतादें, कि मुख्य शहर से ये बीच काफी कम दूरी पर स्थित है. आपको बतादें, कि एक बीच के अलावा भी यहां पर बहुत से छोटे छोटे बीच बने हुए है.