दूध की कीमतों में इजाफे से आम इंसान की दिक्क़ते हो जाती है। अब देश की बड़ी कंपनी अमूल ने ग्राहकों को एक बार फिर झटका देते हुए अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करने का फैसला किया है। कंपनी ने गुजरात में दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। नई दरें आज यानी 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो चुकी हैं।
इस कीमत पर मिलेगा अब अमूल दूध।
शनिवार को हुई बढ़ोतरी के बाद गुजरात में अमूल के दूध की कीमत अब 68 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये प्रति लीटर पर पर पहुंच गई है। गुजरात कॉरपोरेशन मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) ने अमूल के दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर के इजाफे का फैसला किया था. यह बढ़ोतरी अमूल की सभी वैरायटी पर लागू हो चुकी है. इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा सभी दूध की वैरायटी में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
2023 में गुजरात में पहली बढ़ोतरी
पिछले छह महीनों में GCMMF ने पूरे भारत में अमूल दूध के विभिन्न ब्रांडों की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी की है, लेकिन गुजरात में रेट नहीं बढ़ा था। राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले अमूल ने अक्टूबर 2022 में कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी गुजरात को छोड़कर सभी बाजारों में फरवरी 2023 में दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।