गुजरात के पोरबंदर में झोलाछाप डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इलाज के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर ने 2 साल की मासूम बच्ची को लोहे की रॉड से दाग दिया।
दरअसल ये मासूम बच्ची को परिजन द्वारा खासी के इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर के पास लाया गया था। जहा इस डॉक्टर ने बच्ची के सीने और पेट पर गर्म लोहे की रद्द से दागा जिसके बाद बच्ची की हालत नाज़ुक बन गई और उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस उपाधीक्षक सुरजीत महेदू ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही उसके और बच्ची की मां के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बच्ची को सरकारी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि वह निगरानी में है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
अस्पताल के डॉ. जय बडियानी ने बताया कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने पर 9 फरवरी को अस्पताल लाया गया था. उन्होंने कहा कि उसे ICU में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. इलाज के दौरान हमने पाया कि उसके सीने पर दाग लगाया गया था. इसके चलते बच्ची की हालत बेहद नाजुक हो गई थी.