बहुत सी बार ऐसा देखा जाता है की लोगो की शिकायत रहती है की उनकी गाड़ी सही माईलेज नही दे रही है. जिसके पीछे काफी कारण हो सकते है. आज हम यहां आपको बताएगें की कैसे आप अपनी इस समस्या से निजात पा सकते है. क्या आप भी ऐसी ही किसी परेशानि से जूझ रहे है. आइए जानते है इसके कारणों के बारें में.
आप जब भी कोइ कार अपने घर लाते है तो आपने देखा होगा की कार एक या दो सर्विस के बाद से ही ठीक माईलेज देने लगती है. जिसमे थोड़े या कुछ समय के बाद लोगो की शिकायत रहती है की अब उनकी कार अहुत ज्यादा तेल पीने लगी है. ऐसा दिक्कत में हो सकता है की आपकी कार का इंजनइ खराब हो चुका है. आपको बतादें की आपकी कार के इंजन में ऑक्सीजन सेंसर और ईंधन इंजेक्टर की वजह से आपकी कार की माईलेज कम हो जाती है. ओडोमीटर पर नंबर कर लिउ है या फिी आपको अपनी कार की माईलेज से दिक्कत हो रही है जो आपको एक बार अपनी कार के इंजन को जरूर चैक करा लेना चाहिए.
आपको हमेशा से बात ध्यान में रखनी चाहिए की आपकी कार में क्या सही ग्रेड का इंजन आॅयल उपयोग हो रहा है या नही. अगर आप गलत इंलन आॅयल का इस्तेमाल कर रहे हे तो आपकी कार की माईलेज कम हो जाएगी. क्योंकि इससे आपकी कार का इंजन ज्यादा गर्म हो जाएगा और पेट्रोल की खपत करना शुरू हो जाएगी.
इसके अलावा आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप बेहतर जगह से ही पेट्रोल या डिजल भरवाएं क्योंकि कार की माईलेज में फ्यूल क्वालिटी काफी अहम मानी जाती है. अगर आप खराब क्वालिटी का फ्यूल अपनी कार में भरवातें है तो ये आपकी कार के माईलेज खराब हो सकती है.