Budget Friendly Cars: हम सभी को अपने इस व्यस्त जीवन से कुछ पल सूकून और आराम के चाहिए होते है. ऐसे में कुछ लोग होते है, जिन्हें अपने घर में बैठ कर आराम करना पसंद होता है. वहीं दूसरी ही तरफ कई लोगों को ट्रिप और लंबे सफर पर जाना काफी पसंद होता है. अब बात आती है, लंबे सफर में लोग अक्सर पहाड़ों और हिल एरिया में जाना पसंद करते है. जहां पर गाड़ी को थोड़े खतरें हो सकते है. तो आज की इस लिस्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही गाड़ियों के बारें में जानकारी देने वालें है, जिन्हें आप लंबे सफर पर आसानी से लेकर जा सकते है. ये है कुछ गाड़ियां जो की आपको किफायती दामों में भी उपलब्ध मिल जाएंगी
पहले नंबर पर शामिल है Renault Triber
सुरक्षा की अगर हम और आप बात करते है, तो ये गाड़ी सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक बताई जाती है. शानदार फीचर्स और जबरदस्त डिजाइन के साथ में ये एक 7 सीटर गाड़ी है, जिसमें आप अपने परिवार के साथ एक बेहतरीन वक्त गुजार सकते है. आपके बजट में आसानी से फिट होने वाली ये कार 6.33 लाख तक की कीमत में मिल रही है.
लिस्ट में दूसरें नंबर पर शामिल है Mahindra XUV300
सुरक्षा के मामलों में महिंद्रा से बेहतर किसी और कंपनी का नाम नही है. वहीं अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी एक्सयूवी लाइनअप में एक और एडिशन किया है, जिसका नाम है एक्सयूवी 300. किफायती दामों में उपलब्ध होने वाली और बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली गाड़ियों में से ये महिंद्रा कंपनी की बेस्ट कार है. परफेक्ट सीट के साथ ये गाड़ी आपको उपलब्ध हो रही हैत्र वहीं बात करते है, अगर हम कीमतों के बारें में तो मार्केट में इस कार की कीमत लगभग 7 से 8 लाख रूपये की है.
तीसरे पायदान पर रही Hyundai Venue
7.77 लाख रूपये की किफायती कीमतों में आने वाली इस कार में, आपको दो वेरिएंट मिल जाएंगे. जिसमें पेट्रोल और डीजल वेरिएंट शामिल है. हुंडई की ये कार एक एसयूवी कार है, जो की स्पोटर्स लुक में मिल रही है. डैश बोर्ड की वजह से ये कार काफी ज्यादा एक्सपेंसिव लुक भी प्रदान करती है. इतना ही नहीं सफर का बेहतरीन लुत्फ उठानें के लिए स्मार्ट सनरूफ की सुविधा भी हुंडई कपंनी ने अपनी इस वेन्यू माॅडल में दी है.