Gaziabad News: हाल ही में गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के एनएच 9 पर चलते हुए ऑटो में से एक छात्रा से एक लूटेरे ने मोबाइन छिनने की कोशिश की थी. जिसमें लड़की ऑटो से नीचे जा गिरी और उसे गंभीर चोट लगी थी. रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, लूटेरे का नाम जितेंद्र उर्फ जीतू बताया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस ने इस आरोपी को एक मुठभेड़ के चलते ढेर कर डाला है.
मुठभेड़ में घायल हुए इस शख्स को एचसी डासना में ले जाया गया था. जिसके बाद से संजय नगर के सयुक्त अस्पताल में जीतू को भर्ती कर दिया गया. वहीं डाॅक्टरों ने जिला एमएमजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जब भेजा तब तक इस बदमाश की मृतयु हो चुकी थी. सामने आई रिपोर्ट से ये भी पता चला है, कि इस बदमाश के पूरे शरीर पी गोलियों के बहुत से निसान भी थे.
बदमाश पर थे चोरी 12 मुकदमे
इनवेस्टीगेशन से ये सामने आया है, कि जितंद्र उर्फ जीतू पर चोरी और लूट मार के पीछे से तकरीबन 12 मुकदमे थे. यहां तक के मसूरी थाने में उसके खिलाफ गैंगास्टर एक्ट का केस चल रहा था. फरार जीतू की गिरफतार करानें पर तकबरीन 25 हजार रूपयों का इनाम भी घोषित कराया गया था.
वहीं रविवार को देर रात में जीतू संग एक और शख्स को ग नहर पटरी मार्ग पर देखा गया, जहां पर दोनों बदमाशों ने पूलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं इस फायरिंग में एक पूलिस दारोगा भानू प्रकाश को गोली लगी थी. जिसकी जवाब में पुलिस ने बदमाशों पर बैक फायरिंग की. इस फायरिंग के दौरान जीतू को तीन गोलियां लगी. वहीं इस मुठभेड़ के दौरान दूसरा शख्स फरार हो गया था. आपको बतादें, कि छात्रा से जिस समय जीतू ने मोबाइल फोन छीना तो छात्रा ऑटो से निचे जा गिरी. छात्रा की हालत उसी समय काफी गंभीर हो चली थी. जिसके चलते उसे वेंटिलेटर पर पहुंचा दिया गया था. परंतु देर शाम को रविवार के दिन कीर्ति की सांसें थम गई.