Israel-Hamas War: 7 अक्टूबर से चल रहे इस इजरायल और हमास की जंग में अब दिनों दिन इजाफा होता जा रहा है. जहां पर लगातार लोगों की मौत का आकड़ा भी बढ़ रहा है. हाल ही में इजरायल के आर्मी रेडियो से ये जानकारी हासिल हुई है, कि गाजा के कई हमास ठिकानों पर इजरायल के ग्राउंड सैन्य बल ने छापेमारी की है. बता दें कि हमास के आतंकियों की सीमा पर हुई हिंसा के बाद से इस युद्ध को अंजाम दिया गया है. जहां पर लगातार दो स्पताहों से युद्ध जारी है. वहीं पर अब तीसरे सप्ताह भी इस युद्ध को पूरा होने वाला है. दोनों तरफ से लगातार बमाबारी और गोली बारी का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही गाजा में रोजाना लोगों की जानें जा रही है. महिलांए, बच्चें और बुजुर्गों को लगातार गोलियों का निसाना बनाया जा रहा है. वहीं हमास इजरायल के लोगों केा अगवाह कर हमले की साजिश कर रहा है. हाल ही में कल ही बड़ी खबर सामने आई थी. जहां पर बताया गया था, कि हमास के आतंकी लोगों के शवों के नीचे और स्कूल जानें वाले बच्चों के बैग्स में बमों को छिपाकर के इजरायल के खिलाफ साजिश रचनें की कोशिश कर रहा है.
हाल ही में गाजा पट्टी के उत्तरी इलाकें में इजरायल के ग्राउंड सैन्य बल ने हमास के ठिकानों को क्षतिग्रस्त कर यहां पर छापेमारी की है. जिससे जुड़ी बहुत सारी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी की जा रही है. आपको बतादें, कि इस हमलें को हमास के आंतकियों के घूसपैठ के बाद से अजांम दिया गया था. वीडियो में विस्फोट, गोलाबारी और बमों से हमला किया जा रहा है. जहां पर एक इमारत से भी बुल डोजर को गिराते हुए देखा गया है. वहीं इजरायल के सैन्य बल से इस बात की जानकारी को प्राप्त किया गया है, कि आतंकियों ने अपने दूसरे हमले की तैयारी के लिए घूसपैठ की थी. जहां पर उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. इसके साथ ही उत्तरी गाजा के स्थित कई हमास के ठिकानों को भी तबाह कर दिया जा चुका है.