Israel-Hamas War: इजरायली सेना गाजा पट्टी के अंदर उत्तरी भाग में इजरायली बंधकों की तलाश कर रही है. जहां पर हमास के आतंकियों से टकराव के बाद से ही एक सैनिक की जान जा चुकी है. ऐसे में इजरायल ने अपने सैन्य बल को पिछे हटा लिया है. हमास की तरफ से जारी हुई रिपोर्ट में सामने आया है, कि उन्होनें इजरायल की सेना समेत एक टैंक को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है.
इजरायल कर रहा हमास पर बमबारी
जहां पर हमास इजरायल के हिस्सों को अपना निसाना बना रहा है. वहीं पर हमास को इसका मूहंतोड़ जवाब सामने से मिल रहा है. इजरायल के हवाई हमलों के दौरान अभी तक हमास के बहुत से ठिकानों को इजरायल अपना शिकार बना चुका है. जहां पर अभी भी दोनों ही तरफ से हमलों में बढ़ोतरी हो रही है. हाल ही में गाजा के शराणर्थी कैंप पर भी बड़े हमले की खबर सामने आई है. हमास ने इजरायल को बड़ी जंग के लिए आगाह कर दिया है. वहीं इजरायल ने भी अब हमास केा तबाह करने का निर्णय ले लिया है. आपको बता दें, कि इजरायल ने लेबनान के हिजबुल्लाह समेत वेस्ट बैंक को अपना निसाना बनाया है. जहां पर बहुत से ठिकानों को अभी तक तबाह कर दिया है. इस जंग में लगातार मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होता चला जा रहा है. जिसमें मासूस बच्चें और महिलांए भी शिकार बन रही है. बता दें, कि घायल लोगों की संख्या भी अब बढ़कर के 15 हजार के पार जा चुकी है. वहीं 2 हजार से भी ज्याद बच्चों ने अपनी जान गवा दी है.
बीतें दो दिनों में इजरायल की सेना ने गाजा के कई हिस्सों में छान बीन की है. जहां पर उन्होनें इजरायल के बंधकों की भी तलाश जारी रखी है. खबरों के हवाले से पता चला है, कि इस छापेमारी के दौरान हमास के आतंकियों का सामना इजरायल के सैन्य बल से हुआ है. जहां पर दोनों ही दलों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है. लेकिन बताया जा रहा है, कि इस लडाई के दौरान एक इजरायली सैनिक की जान चली गई है.