Israel-Hamas-War: इजरायल और हमास की इस जंग में अमेरिका के दो नागरिकों को भी बंधक बनाया गया था. जिन्हें बीतें शुक्रवार को रियाह कर दिया गया है. अब ऐसे में जो बाइडन की तरफ से एक बड़ा बयान जारी किया गया है, जहां पर उन्होनें बताया है, कि हमास ने जिन दो अमेरिकी नागरिकों को बंधक बनाया था. उन्हें अब रियाह कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होनें गाजा में जरूरी सुविधाओं को अगले दो दिनों में पहुंचानें का वादा किया है.
बाइडन ने अपने बयान में कहा है, कि अगले दो दिनों के भीतर मिस्र के राफा क्रॉसिंग के जरिए गाजा के लोगों तक मेडिकल की सुविधाओं को भी जल्द से जल्द पहुंचाया जाएगा. बताया जा रहा है, कि अगले दो दिनों में गाजा के लोगों को जरूरी सुविधांए उपलब्ध कराने के लिए 20 ट्रकों की खेप को मिस्र के राफा क्रॉसिंग के जरिए लोगों तक पहुंचाया जानें वाला है.
आपको बता दें, कि हमास के आतंकियों ने इजरायल के हमलें के दौरान अमेरिकी वर्ग के दो नागरिकों को अगवाह किया था. जिन्हें बीतें शुक्रवार छोड़ दिया गया है. लेकिन खबरों के हवाले से यु सुचना प्राप्त हुई है, कि अभी भी हमास के कब्जें में बहुत से विदेशी नागरिक फसे हुए है. जिन्हें रियाह नही किया गया है.
इजरायल और हमास की इस बढ़ती जंग में अब दूसरे देशों के लोगों को भी पिसना पड़ रहा है. जहां पर लोग एक भयानक स्थिति का सामना कर रहे है. इजरायल ने गाजा में लोगों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं पर रोक लगा दी है. वहीं हमास और इजरायल के इस युद्ध में लोगों की मौत का आकड़ा अब रूकने का नाम नही ने रहा है. जहां पर हर रोज लोग मर रहे है. इसके साथ ही जीवित लोग भी एक भयावह मंजर में अब जीवन काट कर रहे है. जहां पर उन्हें ये अंदाजा नही है, कि कब उनकी जान ले ली जाएगी. इजरायल और हमास की तरफ से दिनों रात हमलें किए जा रहे है. जिनके बमों और गालियों का निसाना मासूम लोगों को बनाया जा रहा है.