Israel-Hamas War: 7 अक्टूबर से चल रहे हमास और इजरायल के इस युद्ध को अब दो महीनों से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. जिसमें कि अब तक 21 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बतादें, कि इस युद्ध के दौरान गाजा पूरी तरह से तबाह हो चुका है. जहां पर लोगों के घर, इमारतें और अस्पताल तक नष्ट हो चुके है. अब ऐसे में गाजा के लोगों के मदद के लिए दुनिया भर से देश सामने आ रहे है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि भारत ने भी अब गाजा की मदद के लिए तकरीबन 80 लाख रूपये की राशि देने का फैसला किया है.
आपको बतादें, कि फलस्तीनियों के समर्थन के लिए और उनकी मदद के लिए सयुंक्त राष्ट्र संगठन भी मदद के लिए आगे आ रहा है. जिसमें शामिल देश फलस्तीनियों की मदद के लिए बड़ी राशि अदा कर रहे है. जिससे कि गाजा के अंदर पर्याप्त मदद को पहुंचाया जा सके. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि संयूक्त राष्ट्र संगठन साल 1950 से जरूरतमंद देशों के लिए काम करता आ रहा है. वहीं बात करें भारत के बारें में तो आपको बतादें, कि भारत ने नवंबर के महीनें में ही 25 लाख डॉलर की मदद फलस्तीनियों की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र संगठन को अदा की थी.
बतादें, कि हमास और इजरायल के बीच में ये युद्ध का आगाज 7 अक्टूबर के दिन से हुआ था. जहां पर संयुक्त राष्ट्र ने यहां मदद के लिए अपने कर्मचारियों को भी तैनात किया था. जिसके चलते यहां पर मदद के लिए कार्यक्रमों को सही रूप से देख रेख में किया जा सके. आपकेा बतादें, कि इस दौरान हमलों में लगभग 139 कर्मचारियों को अपनी जानें गवानी पड़ी थी. जिसके बाद से यहां पर मदद कार्यक्रमों में देरी हुई थी.