Israel-Hamas War: हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार आपको बतादें, कि इस समय गाजा के अंदर मौत का आकड़ा काफी ज्यादा बढ़ चुका है. जहां पर लगातार इजरायली सेना गाजा के अदंर हमलों को अंजाम दे रही है. जहां पर बच्चों की, महिलाओं की और बुजुर्गों की जान लेते हुए भी एक बार नही सोचा जा रहा है. गाजा स्वास्थय मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक आपको बतादें, कि अभी तक 6 हजार से भी ज्यादा बच्चें इस भीषण युद्ध की बली चढ़ चुके है. जहां पर अभी इस युद्ध के रूकने का कोई नामों निसान नजर नही आ रहा है. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि अभी तक 24 हजार लोग इस युद्ध के दौरान मारे जा चुके है. वहीं जो लोग जीवित है, वे भी इस समय नरक का जीवन व्यतीत कर रहे है.
बतादें,कि 7 अक्टूबर से चल रहे हमास और इजरायल के युद्ध को लेकर के अब अंतरराष्ट्रीय न्यायलय में सुनवाई जारी की जानी है. जिससे कि इस युद्ध को जल्द से जल्द रोका जा सके. इजरायल के खिलाफ इस समय लगातार बयान जारी किए जा रहे है, कि इजरायली सेना गाजा के अंदर लगातार हमलों को अंजाम दे रही है. जिसकी वजह से भारी तबाही गाजा के अंदर आ चुकी है.
हमास को करना चाहता है खत्म
इजरायली सेना ने हर बार अपने बयान में हमास को लेकर के एक ही बात कही है, कि इस युद्ध के दौरान वे हमास संगठन को पूरी तरह से खत्म करके ही दम लेने वाले है. जहां पर गाजा के अंदर मौजुद सभी हमास ठिकानों पर इजरायली सेना की तरफ से हमले जारी है. बताया जा रहा है, कि इजरायल की तरफ से इस युद्ध को लेकर के एक बड़ा बयान ये भी जारी हुआ है कि वे हमास के सभी लड़ाकों, आतंकवादियों को और सभी उग्रवादियों को इस युद्ध के दौरान खत्म करना चाहते है. गाजा में बसे फलस्तीनियों को विस्थापित करना उनका कभी कोई लक्ष्य नही रहा है. उनका लक्ष्य केवल हमास का खात्मा है. जिसे वे इस युद्ध के अंत तक कर के ही दम लेंगे.