Israel-Hamas-War: लगातार कई दिनों से इजरायल और हमास के बीच में युद्ध जारी है. जहां मासूम लोगों की जानें जा रही है. महिलाएं, बच्चें और बुजुर्ग सभी गोलियों का निसाना बनते जा रहे है. वहीं हाल ही में गाजा के एक अस्पताल में जान लेवा हमला हुआ था, जिसमें बहुत से लोगों की जान गई है. जिसके लिए ये इल्जाम लगाया जा रहा है, कि ये हमला इजरायल की तरफ से किया गया है. आपको बता दें, कि कुछ दिनों पहले ही जो बाइडन से इस बात को नकारते हुए कहा है, कि इजरायल ने गाजा के अस्पताल पर कोई हमला नही किया था. वहीं इसके साथ ही उन्होनेें कहा है, कि ये हमला आतंकियों ने कराया था. जिसमें बहुत से लोगों की जानें चली गई है. ऐसे में फ्रांसीसी सैन्य खुफिया निदेशालय की तरफ से ऐसा ही एक बयान जारी किया गया है. जहां पर फ्रांस ने भी इजरायल को निर्दोष बताया है. हाल ही में शुक्रवार को ही फ्रंास सैन्य खुफिया निदेशालय ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है, कि इजरायल ने गाजा अस्पताल पर हमला नही किया है, साथ ही उन्होनें इस हमले में इजरायल को निर्दोष करार कर दिया है. जिसके साथ ही में फ्रांस सैन्य निदेशालय ने ये भी कहा है, कि ये हमला फिलिस्तीनी राॅकेट के मिसफायर होने के कारण से हुआ है.
मिसफायर राॅकेट से गई 400 से भी ज्यादा लोगों की जानें
बता दें, कि जिस गाजा के अस्पताल पर ये राॅकेट जाकर गिरा है. उस अस्पताल का नाम अल अहली अल अरबी बताया गया है. खबरों के हवाले से ये बात सामने आई है, कि हमले के दौरान करीब 471 लोगों की मौत हुई है. वहीं गाजा के स्वास्थ मंत्रालय ने इजरायल को इस हमले का कसूरवार ठहराया है. जहां गाजा स्वास्थय मंत्रालय की तरफ से ये बयान जारी हुआ है, कि इजरायल ने इस भीषण हमले को अंजाम देते हुए, 400 से भी ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया. वहीं इजरायल ने इस बात को नकारते हुए बताया है, कि ये राॅकेट आतंकवादियों की तरफ से मिसफायर किया गया है.
अमेरिका खुफिया निदेशालय ने भी इस हमले में इजरायल को निर्दोष करार किया है. जहां पर उन्होनें हमले के दौरान 250 से 300 लोगों की मौत की संभावना जताई है. अमेरिका की तरफ से भी फिलिस्तीन को इस हमले का जिम्मेदार ठहराया गया है.