Israel-Hamas War: 13 दिनों से इजरायल और हमास के बीच में युद्ध जारी है. जहां पर जंग के दौरान बहुत से लोग अपनी जानें गवा रहे है. जहां पर हमास निरंतर इजरायल के इलाकों पर गोली और राॅकेट दाग रहा है. वहीं पर इजरायल ने भी हमास के बहुत से इलाकों को नष्ट कर दिया है. हाल ही में गाजा के एक अस्पताल में भी भीषण हमला हुआ है. जहां पर बहुत से लोगों की जानें जा चुकी है. इस बारें में इजरायल पर इल्जाम लगाया जा रहा है. कि इजरायल की तरफ से गाजा के अस्पताल में राॅकेट दागा गया है. जिसके चलते व्हाइट हाउस में हुई एक मीटिंग में इस बात की पुष्टि की गई है, कि, जो राॅकेट इजरायल की तरफ से छोड़ा गया था. वह एक मिसफायर राॅकेट था. व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को इजरायल को समर्थन करते हुए, बयान दिया है, कि गाजा अस्पताल हमले में इजरायल बिलकुल निर्दाेष है. इसके साथ ही उन्होनें जानकारी देते हुए बताया है, कि ये राॅकेट किसी आतंकवादी समुह ने मिसफायर किया है. जिसका परिणाम गाजा के अस्पताल में छुपे लोगों को झेलना पड़ा है.
जो बाइन दे रहे है इजरायल का साथ
रिपोर्ट के अनुसार इस बात का पता चला है, कि जो बाइडन ने इजरायल के लिए खड़े हुए है. जहंा उन्होनें मंगलवार को हुए गाजा के अस्पताल हमले में इजरायल को निर्दाेष करार किया है. फिलिस्तीनी समुहों के हवालें से ये पता चला है, कि वे इस गाजा अस्पताल हमले के जिम्मेदार इजरायल को मानते है. आपकेा बता दें, इस हमले के दौरान गाजा के अस्पताल में कई लोगों की मृत्यू हो गई है. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्र्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने गाजा हमले में इजरायल को जिम्मेदार नही ठहराया है.
जो बाइडन का बड़ा बयान
गाजा अस्पताल में हुए बड़े हमले को लेकर के जो बाइडन ने इजरायल के लिए कहा है, कि ये राॅकेट एक तरह से मिसफायर है. जहां पर किसी आतंकी समुह ने ये राॅकेट मिसफायर किया है. जो कि गाजा में ही कही पर है.इसके साथ ही उन्होेनें बताया है, कि ये जानकारी उन्हें रक्षा विभाग से प्राप्त हुई है. जहंा पर इस हमले को लेकर के जो बाइडन ने अपना बयान जारी किया है,वहीं पर उन्होनें कहा है, कि ये हमला दूसरी साइड की टीम से हुआ लगता है. जिसके परिणाम में गाजा के अस्पताल में लोगों की मौत हुई है.