गांजा पिने वालो को अक्सर अच्छी नज़र से नहीं देखा जाता साथ ही यह एक अपराध भी है। वही अब आपको ये जानकर हैरानी होगी की एक कम्पनी ने गांजा फुंकने वालो के लिए नौकरी निकली है।
इस संबंध में कंपनी ने विज्ञापन भी निकाला है. जिसके मुताबिक, ये एक गांजा फूंकने की जॉब है, जिसके बदले 88 लाख रुपये की भारी-भरकम सैलरी भी दी जाएगी. इस विज्ञापन के सामने आने के बाद गांजा पीने वालों ने ये नौकरी पाने के लिए लाइन लगा दी है.
जर्मनी की एक कंपनी ने निकाली नौकरी
जर्मनी की ‘कैनबिस सोम्मेलियर’ नामक एक कंपनी को अपने एक कर्मचारी के रूप में पेशेवर गंजेड़ी की तलाश है. कंपनी को प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता जांचने के लिए ‘वीड एक्सपर्ट’ की जरूरत है. कोलोन बेस्ड कैनामेडिकल, जर्मन फार्मेसीज को दवा के तौर पर कैनबिस यानी भांग बेचती है. इसके लिए उसे ऐसे लोगों की तलाश है, जो उसके प्रोडक्ट को सूंघे, महसूस करे और स्मोक करके उसकी गुणवत्ता की जांच करे।
₹88 लाख रूपए है सैलरी।
इसके लिए कंपनी साला 88 लाख रुपये का पैकेज भी देगी यानी हर महीने 7 लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी मिलेगी. कंपनी ने इस पोस्ट का नाम Weed Expert रखा है। यह कंपनी ऐसे लोगों को ढूंढ रही है जो गांजे को सूंघकर चेक करें और उसे स्मोक करके जांच करें कि गांजे की क्वालिटी अच्छी है या नहीं. कंपनी ने इसके लिए सालाना 88 लाख रुपये का पैकेज भी रखा है.