नई दिल्ली: सर्दियों का मौसम अब जा ही चुका है. अब बारी है गर्मियों की. जैसे जैसे गर्मी आएंगी वैसे वैसे बहुत सारी बीमारियां भी करीब आने लगेंगे. इसी बीच गर्मियों में एक ऐसी बीमारी भी हो जाती है. जो सभी को होना आम बात हो गई है. चाहे महिलाएं हुई या फिर पुरुष गर्मियों में बाल झड़ने की समस्या ज्यादातर काफी लोगों को रहती है.
कुछ लोग तो बाल झड़ने की समस्या से इतनी परेशान है कि उनके बाल झड़ते झड़ते उनका सर गंजा हो चुका है. गंजेपन और तेजी से बाल झड़ने के कई सारी वजह हो सकती हैं. इसकी वजह टेंशन, सही से ना खाना पीना, बेकार लाइफस्टाइल और साथ ही साथ प्रदूषण एक बड़ी समस्या हो सकती है.
गर्मियों में हेयर फॉल की एक बड़ी समस्या और बड़ा कारण पसीना भी हो सकता है. इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिस को आजमाकर आप अपने बालों का टूटना झड़ना रोक सकते हैं. वैसे तो आप महंगी महंगी प्रोडक्ट यूज करके गर्मियों में अपने बालों को मेंटेन रखते होंगे. लेकिन अब आपको बहुत ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस खबर में हम बताने वालें है बिना पैसे खर्च किए वाले नुस्खे. अगर आप भी गर्मियों में अपने बालों को मजबूत और शाइनी रखना चाहते हैं और साथ ही साथ टूटने से रोकना चाहते हैं तो यह नुस्खे निश्चित होकर जरूर अपनाएं.
• नींबू का रस
हेयर फॉल और डैंड्रफ जैसी समस्या को रोकने के लिए आप अपने स्कैल्प पर डायरेक्ट नींबू का रस लगा सकते है. आप अपने बालों में जब भी तेल लगाएं तो नारियल के तेल में दो चम्मच नींबू का रस मिला लें. और अब इस तेल से अपने बालों की अच्छी तरह से मालिश करें.
• एप्पल विनेगर
अगर आपका हेयर फॉल बहुत ज्यादा हो रहा है तो आप अपने शैंपू में एप्पल विनेगर को मिला लें और इसे यूज करें.
• पुदीने की पत्तियां
गर्मियों में आपके बाल बहुत ही जल्द चिपचिपे और रूखे हो जाते हैं और साथ ही साथ इस में बदबू आने लगती है तो पुदीने की पत्तियों को अपने स्केलप पर रगड़े.
• एलोवेरा का करें इस्तेमाल
बालों के लिए एलोवेरा एक रामबाण इलाज है. इसे आप आपने स्कैल्प पर लगाएंगे तो आप हेयर से जुड़ी कई सारी परेशानियों से निजात पा सकते हैं.