मुल्तानी मिट्टी न सिर्फ स्किन को चिकना और चमकदार बनाने बल्कि डार्क स्पॉट घटाने और स्किन टोन को सुधारने में भी मदद कर सकती है। ये आपकी स्किन से हर किस्म के ऑयल, धूल-मिट्टी और मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करती है। ये सूर्य की यूवी किरणों और प्रदूषण से होने वाले नुकसान की भरपाई में भी मदद करती है। आइए जानते हैं, चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी कैसे अप्लाई करें और क्या है इसके फायदे।
अगर है ऑयली स्किन तो मुल्तानी मिटटी के साथ इसे करे यूज़।
अगर आपकी स्किन ऑयली है और पिंपल भी ज्यादा निकलते हैं तो ये फेस पैक आपके लिए ही है। मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से बनने वाला ये फेस पैक कुछ ही दिन लगाने से स्किन में चमत्कारिक फायदे पहुंचाता है।मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का मास्क स्किन के पीएच लेवल का बैलेंस करने में मदद करता है। ये स्किन को प्राकृतिक रूप से ठंडा करता है और स्किन से अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है।
चेहरे पर है स्पॉट तो ऐसे बनाए फेस पैक
टमाटर जूस को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाया जाए तो ये स्किन को ग्लोइंग और दाग-धब्बों से मुक्त बनाने में भी मदद करता है। मुल्तानी मिट्टी, टमाटर जूस और चंदन पाउडर के साथ बनने वाला फेस पैक चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है। लेकिन अगर स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहें तो इसमें थोड़ी सी हल्दी भी मिलाई जा सकती है।
शहद के साथ मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
सुरक्षा में एसपीएफ युक्त क्रीम लगाने के अलावा चेहरे को ढककर रखना भी कारगर साबित होता है। लेकिन अगर आप प्राकृतिक तरीके से चेहरे का खोया हुआ निखार वापस पाना चाहते हैं तो इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी के साथ शाद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए इससे टैनिंग और दाग धब्बो से छुटकारा मिलेगा।