गर्मियों के मौसम में धूलए गंदगी, पॉल्यूशन और सूरज की हानिकारक किरणें से हमारी त्वचा काफी बेजान हो जाती है. गर्मियों में हम सभी को पसीना आता है जिसके चलते हमारी स्किन काफी चिपचिपी भी रहती है. पूरी तरीके से गर्मियां हमारें फेस को बुरे तरीके से प्रभावित करती है. जिसके कारण हमारें चेहरे की त्वचा पर गंदगी और धूल जमा हो जाती है. आपको बतादें की इस गंदगी के जमा होने से आपके चेहरे पर पोर्स बंद हो जाते है और आपके फेस पर कील मुहासे होने लगते है. अगर आप भी कुछ ऐसी ही दिक्कतों का सामना कर रहे है तो आपके लिए ये जरूरी है की आप अपनी स्किन को डिटाॅक्स करें. तो चलिए जानते है ऐसे कुछ तरीकों के बारें में.
धनिया
आपको बतादें की हमारे घरों में इस्तेमाल होने वाले मसाले हमारी स्किन की समस्याओं को दूर करने में हमारी काफी सहायता करते है. ऐसे में धनिया त्वचा ये जुड़ी हुई बहुत सी परेशानियों को खत्म करने में कारगर होता है. क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है.
एलोवेरा
एलोवेरा के गुणों से हम सब भली भाती परीचित है. बतादें की एलोवेरा में पाई जाती है कूलिंग प्राॅपर्टीज जिसकी मदद से हमारें चेहरें हो रहे सनबर्न, टैनिंग, जलनश् रैशेज और खुजली से हमे राहत मिलती है. आपकेा बतादें की एलोवेरा जेल हमारी स्किन को हाइड्रेट करता है. जिसकी मदद से सेल्स रीजेनरेशन की मात्रा बढ़ जाती है. ये हमारी स्किन को रिपेयर कर त्वचा को ठंडक देता है.
चंदन
चंदन में सबसे ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है. इसके साथ ही इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते है. इसके पानी के साथ मिलाकर लगाने से आपको कील मुहासों से तुरंत राहत मिलती है. इतना ही नही चंदन को लेप चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे पर हो रही सनबर्न, टैनिंग और एक्ने जैसी परेशानियों में भी चंदन बहुत कारगर होता है.