सबसे जरूरी होता है गर्मियों के दौरान गाड़ी के टायर प्रेशर का सही होना। गर्मी के दौरान टायर का जो प्रेशर होता है वह अन्य मौसम की तुलना में जल्दी खत्म होता है ऐसे में सुनिश्चित करें कि आपकी गाड़ी के टायरों में हवा पर्याप्त मात्रा में है या नहीं।
इस समय दिन के समय टंपरेचर काफी हाई होने लगा है, जिसके कारण गर्मी तेज पड़ने लगी है ऐसे में अपने सेहत के साथ-साथ गाड़ी का भी खास ख्याल रखें, क्योंकि गर्मी के मौसम में गाड़ी हीट होने की वजह से अधिक खराब होती है। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं गर्मियों के दौरान गाड़ी के टायर को कैसे सही रखें, ताकि सड़क पर चलते समय आपको कोई नुकसान न पहुंचे।
ओवर स्पीडिंग से बचें
सबसे पहले गर्मी के दौरान ओवर स्पीडिंग से बचें। गर्मियों के दौरान सड़क पहले से ही काफी गर्म रहती है। ऊपर से जब भी आप हाई स्पीड में अपनी गाड़ी को चलाते हैं तो उससे स्पीड कई गुना अधिक हो जाती है, जिससे गाड़ी के टायरों को ओवरहीट होने की गुंजाइश बढ़ जाती है। ऐसे में ध्यान रखें कि गर्मी में जब भी आप अपनी गाड़ी को चलाएं तो एक लिमिटेड स्पीड में ही चलाएं, जिससे दुर्घटना से तो बचेंगे ही साथ ही साथ आपका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा
टायर्स को ऐसे रखें ठंडा
अगर आप लंबी ट्रिप पर जा रहे हैं तो आप कम से कम 100-150 किलोमीटर पर एक बार गाड़ी को अवश्य रोके और गाड़ी को किसी छांव में पार्क कर दें। सभी टायरों पर पानी डाल दें, इससे गाड़ी के टायर बहुत ही जल्दी ठंडे हो जाएंगे, जिससे वह कई किलोमीटर तक और अधिक चलने में सक्षम हो जाएंगे।
सबसे जरूरी होता है गर्मियों के दौरान गाड़ी के टायर प्रेशर का सही होना। गर्मी के दौरान टायर का जो प्रेशर होता है वह अन्य मौसम की तुलना में जल्दी खत्म होता है ऐसे में सुनिश्चित करें कि आपकी गाड़ी के टायरों में हवा पर्याप्त मात्रा में है या नहीं।