Garuda Purana: आपको बतादें, कि हिंदु धर्म में बहुत से ऐसे पुराने ग्रंथ और पुराण मौजुद है. जहां पर हमें जीवन जीनें का सही तरीका बताया गया है. जीवन की सभी सीख और संघर्षों के बारें में हमे इन पुराणों और ग्रंथों की मदद से पता चलता है. इन पुराणों के बारें में हमे पहले के समय में समझाया और इन्हें पढ़ाया भी जाता है. लेकिन आज के समय में ज्यादा लोग इनके बारें में नही जान पाते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको गरूण पुराण के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. हम इस लेख के जरिए आपको ये बताएंगे कि आप अपने जीवन को किस प्रकार से सफल बना सकते है. साथ ही आपको इस जीवन में कैसे कर्मों को करना चाहिए. आइए जानते है.
इस तरह से आप पा सकते है अपने शत्रु पर जीत
गरूण पुराण हमे अपने शत्रुओं पर विजय बननें के नियमों के बारें में भी बताता है. जिसमें ये कहा गया है, कि ऐसा कोई इंसान नही है, जिसका कोई शत्रु नही होता है, ये एक स्वाभाविक चीज है. आपके जीवन में बहुत से शत्रु होते है. ऐसे में आप अगर अपने चतुर दिमाग के साथ उनके लिए रणनीति को तैयार करते है, तो आप अपने शत्रु पर आसानी से विजय पा सकते है.
साफ सफाई का जरूर रखना चाहिए
गरूण पुराण के मुताबिक ऐसा कहा गया है, कि अगर अपने जीवन में सफल होना है. तो इसके लिए जरूरी है अपने स्वास्थय का अच्छे से ध्यान रखना और अपने आस पास में साफ सफाई को रखना. ऐसा माना गया है, यदि कोइ्र गंदे कपड़े पहन लेता है या फिर अपने आस पास गंदगी रखता है, तो इससे वह अपने सौभाग्य का नाश कर रहा है.
सादा और अच्छा भोजन करें
जीवन में स्वस्थ् रहना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में इस बात का जिक्र गरूण पुराण में भी किया गया है. जहां पर ये बताया गया है, कि जीवन में पूरी तरह से स्वस्थ् रहने के लिए ये आवश्यक है, कि हम सादा और अच्छा भोजन करें.