MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस समय चेनावी दौर चल रहा है. जहां पर सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टी दोनोें ही अपना प्रचार जनता के बीच में कर रही है. इसके साथ ही चुनाव में जीत को हासिल करने के लिए पार्टियां एक दूसरे पर तंज भी कस रही है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों की तरफ से प्रत्याशियों के नामों को जारी कर दिया गया है. हाल ही में कल 25 अक्टूबर के दिन पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रियंक सिंह ठाकुर ने अपना नामांकन जमा कर दिया है. बता दें, कि नामांकन पत्र को जमा करने के लिए प्रियंक ठाकुर गधे पर सवार होकर के आए थें. जिनके बाद से ही उन पर ये सवाल जारी हुआ था. कि आखिर वे गधे पर सवार होकर के नामांकन को जमा करने के लिए क्यों आए.
गधे पर सवार होकर के नामांकन को जमा करने के लिए प्रियंक ठाकुर रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में पहुंच गए थें. इस दौरान लोग उनकी फोटों और वीडियों बनाते हुए भी दिखे. जब उनसे ये पूछा गया कि वे गधे पर सवार होकर के क्यों आए है. इसके जवाब में उन्होनंे बताया कि कैसे राजनीतिक दल परिवारवाद के साथ में जनता पर शासन कर रहे है. ऐसे ही जनता को गधा बनाया जा रहा है. परिवारवाद से चल रही इस राजनीति को दर्शानेें के लिए ही वे गधे पर सवार हो कर के अपने नामांकन पत्र को जमा करने के लिए आए है. वहीं साथ ही में कई प्रत्याशियों ने भी नामांकन फाॅर्म को खरीद कर के जमा किया है. बताया जा रहा है, कि इन प्रत्याशियों की संख्या 10 से भी ज्यादा है.
वहीं आज कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ठा. सुरेंद्र सिंह ने भी अपने नामांकन पत्र को जमा कर दिया है. बताया जा रहा है, बड़ी रैली के साथ उन्होनें इस नामांकन पत्र को जमा कर दिया है. इनके साथ ही भाजपा पार्टी की प्रत्याशी अर्चना चिटनिस ने भी अपने नामाकंन पत्र को जमा कर दिया है.