आपकेा बतादें की देश में बागवानी की खेती का चलन अब काफी हद तक बढ़ चुका है. अब किसान ज्यादा फलो और सब्जियों की खेती करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे है. ऐसे में आपकेा बतादें की बिहार की सरकार किसानों को शुष्क बागवानी खेती के चलते फलदार पौधे लगाने पर सब्सिडी प्रदान कर रही है. आपको बतादंें की बिहार की सरकार किसानों को शुष्क बागवानी खेती करने के लिए और फलदार पौधो को लगाने के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. इस दौरान किसानों को ये मौका दिया जा रहा है की वे अपने खेतों में कम सिचांई वालंे पौधो को लगा सकते है.
योजना के तहत लगा सकते है ये पौधे
आपकेा बतादें की शुष्क बागवानी योजना के चलते इसमें किसानों को बैर, आंवला, कटहल, जामुन, मीठा नींबू और अनार जैसे पौधों को लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है. इसके साथ ही उन्हें 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी इस योजना के तहत दी जाने वाली है. इस फलदार बागवानी योजना के तहत प्रति हेक्टेयर पर किसानों को 60,000 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से दिए जा रहे है. वहीं सब्सिडी के मुताबिक हर एक किसान को 30,000 रूपये प्रति हेक्टेयर पर दिए जानंे वाले है.
योजना के तहत जिन भी किसानों के पास 0.1 से 4 हेक्टेयर जमीन है तो वे अपने खेतों में अनार, जामुन, बेल, आंवला, नींबू और कटहल जैसे फलांे और सब्जियों की खेती कर सकते है. इसके साथ ही जिन भी किसानों को इस योजना का लाभ उठाना है तो उनके लिए ये बेहद जरूरी है की वे सूक्ष्म सिंचाई को अपने खेतों में जरूर लगवांए. आपकेा बतादें की आप इसके लिए आॅनलाइन आवेदन भी डाल सकते है. जिसमें की आपकेा सरकार की दी गई वेबसाइट पर विजिट करना होगा.