नई दिल्ली: अगर आप भी भारी-भरकम अपने घर के बिजली के बिल से परेशान हैं तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस खबर में हम आपके लिए ढूंढकर लाए हैं एक ऐसी डिवाइस जिससे आपकी बिजली का बिल आएगा आधा.
जी हां दोस्तों अब सर्दियों का मौसम लगभग खत्म हो चुका है, और अब आने वाला है गर्मियों का मौसम. इन गर्मियों के मौसम में हम सभी के घर में कूलर, एसी, फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन और साथ ही साथ मिक्सर जिस सभी चीजें चलती है और इसका लोड एक साथ बहुत ज्यादा हो जाता है. इन सभी भरी लोड के कारण आपका बिल काफी बड़ा और लंबा आता है. अब आप अपने इस बड़े और लंबे बिजली बिल को इस डिवाइस से कम कर सकते हैं. यानी के आप अपने बिजली के बिल को आधा कर सकते हैं वह भी इस छोटी सी डिवाइस के जरिए.
जिस छोटू से डिवाइस के बारे में हम आपको बता रहे हैं वह केवल दिखने में ही छोटी है लेकिन यह करने वाली है बड़ा धमाका और धमाल. इस डिवाइस को आप अपनी मीटर के पास लगा देंगे तो आपका बिल आएगा बिल्कुल आधा.
लगाएं ये छोटू डिवाइस
अगर आप भी लंबे और बड़े-बड़े बिजली के बिल से परेशान हैं तो अब बेफिक्र हो जाइए और यह डिवाइस लगवाकर अपने बिजली का बिल ऑटोमेटिक ही आधा पाइए. आपको बता दें, ऐसी कई सारी डिवाइस मौजूद है जो यह दावा करती है कि उन्हें लगाकर बिजली का बिल आधा आ जाएगा.
एक ऐसी ही डिवाइस फ्लिपकार्ट पर बिक रही है. फ्लिपकार्ट पर ये रेड कलर की डिवाइस पावर सेविंग डिवाइस के नाम से बिक रही है जो यह दावा कर रही है कि आप इस डिवाइस का यूज कर बिजली का बिल 60% तक कम कर सकते है. साथ ही साथ अगर आप इस डिवाइस को खरीदते हैं तो आपको इस पर 7 दिन का रिप्लेसमेंट भी दिया जा रहा है.
तो अगर आप भी लंबे और बड़े बिल से परेशान हैं तो इस छोटू से डिवाइस को फ्लिपकार्ट से खरीद कर अपना बिल 60% तक आधा कीजिए. हालांकि बिजली का बिल 60% तक कम हो जाएगा यह दावा इस डिवाइस के जरिए किया जा रहा है लेकिन इसकी असलियत क्या है या अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. आप अगर इसे खरीदते हैं तो अपने रिस्क पर ही खरीदें.