नई दिल्ली : दोस्तों अमरूद का फल तो आपने खूब खाया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं अमरूद के पत्ते भी हमारी सेहत के लिए काफी लाभकारी होते हैं, जो कई सारी बीमारियों को झटपट दूर कर देते हैं. अमरूद के पत्तों के अंदर Vitamin C, vitamin B, Fiber, Calcium Phosphorus, Potasium और Protein की मात्रा होती है, जो कई सारी बीमारियों को दूर करने का काम करती है. तो आईए जानते हैं अमरूद के पत्ते अगर आप रोजाना सेवन करेंगे तो इससे आपकी कौनसी बीमारियां दूर होगी और कौनसे फायदे आपको मिलने वाले हैं.
दर्द करें दूर
अगर आप रोजाना खाली पेट अमरूद के दो पत्ते चबाकर खाएंगे. तो इससे आपके शरीर पर हो रही सूजन से आपको राहत मिलेगी. इसके अलावा जोड़ों के दर्द के लिए भी आप रोजाना खाली पेट इन पत्तों का सेवन कर सकते हैं.
ब्लड शुगर होगी कंट्रोल
अगर आपको भी हाई ब्लड शुगर की समस्या है और समय-समय पर हाई ब्लड शुगर हो जाती है, जिसकी वजह से आपकी सेहत में भी गिरावट आ जाती है. तो अगर आप खाली पेट अमरूद के पत्ते सेवन करना शुरू कर देंगे. तो इससे आपकी हाई ब्लड शुगर वाली समस्या नहीं होगी. तो अगर आपके भी घर में शुगर पेशेंट है तो यह नुस्खा जरूर आजमाएं और कंट्रोल करें उनकी शुगर.
पाचन करें ठीक
पाचन खराब होने वाली दिक्कत दुनियाभर में कई लोगों को होती है. जिसके वजह से गैस होना, कब्ज होना आदि जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में अगर आप अपनी पाचन क्रिया को दुरुस्त रखना चाहते हैं तो खाली पेट दो अमरूद के पत्तों का सुबह में सेवन करें.
वजन करें कम
अगर आप डाइटिंग पर है या फिर जिम में पैसा खर्च कर वजन को घटाना चाहते हैं तो इसके अलावा आप घरेलू नुस्खा भी आजमा सकते हैं. अपने वजन को कम करने के लिए आपको खाली पेट अमरूद के पत्तों को चबाना होगा.
डायरिया से राहत
अगर आपके भी घर में किसी को डायरिया हो जाता है तो उसको आप घरेलू नुस्खे द्वारा भी सही कर सकते हैं. इसके लिए आपको खाली पेट अमरूद के पत्ते चबाकर खाने होंगे और यह बीमारी दूर हो जाएगी.