Affordable Luxury Cars: कई लोगों को लग्जरी गाड़ियों का बेहद शौक होता है. जहां पर कंपनियां भी अब एक से बेहतर एक लग्जरी गाड़ी को मार्केट में लाॅन्च कर रही है. लेकिन इनके दाम सुनकर के बहुत से लोग इन गाड़ियों को खरीद नही पाते है. तो ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर के आए है, कुछ ऐसे विकल्प के बारें जो की आसानी से आपके बजट में फिट हो जाएगी. साथ ही आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस भी मिलेगा. तो आइए जानते है.
Mercedes-Benz-A-Class Limousine
इस लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर Mercedes कंपनी का नाम शामिल किया गया है. जो की देशभर में बेहतरीन लग्जरी गाड़ियों की पेशकश करती है. ऐसे में आपको बता दें, कि 45.80 लाख रूपये तक कि कीमत में आपको कंपनी का Mercedes-Benz-A-Class Limousine माॅडल मिल जाता है. जो की अपने आप में ही क्लास को दर्शाता है. बात करें अगर इसके इंजन के बारें में तो मर्सिडीज के इस माॅडल में आपको कपंनी दे रही है, 1.3 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन. जो की 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया जाता है.
Audi A4
दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में शामिल हुआ है, Audi कंपनी का नाम. दरअसल, Audi कपंनी ज्यादातर तौर पर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर के लोगों में एक चर्चा का विषय बनी रहती है. लोगों के इसके लुक से बेहद प्यार है. ऐसे में अगर आप Audi कंपनी का कोई ऐसा माॅडल खरीदना चाहते है, जो की आपके बजट में फिट बैठ जाए. तो आपके लिए 43.85 लाख रूपये से शुरू कीमत में कंपनी का A4 माॅडल सबसे बेस्ट होने वाला है. आपको बता दें, कि ये कार मात्र 7.1 सैकेंड के अंदर 0 से 100 तक की स्पीड को आसानी से पकड़ लेती है. वहीं इसमें आपको 2.0L लीटर का TFSI पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जिसे 7 स्पीड एस ट्राॅनिक ट्रासंमिशन के साथ जोड़ा गया है.
BMW B2 Series
तीसरे नंबर पर बजट में लग्जरी कार के लिए BMW कंपनी की B2 सीरीज को जगह दी गई है. जो की 43 लाख रूपये से लेकर के 46 लाख रूपये तक कि कीमत में आपको मिल रही है. जिसमें कंपनी 2.0L लीटर का ट्विनपावर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध करा रही है. साथ ही में बेहद शानदार लुक के साथ आती है.