खतरनाक लुक के साथ लॉन्च हुआ Samsung का नया स्मार्टफोन, तगड़ी बैटरी और कैमरा भी मस्त

Picsart 23 08 02 10 48 57 627

Samsung : आज कई सारी फोन कंपनियों के फोन मार्केट में मौजूद है. लेकिन इसी बीच पुरानी फोन कंपनी सैमसंग सबके दिलों में आज भी जगह बनाए हुए है.

सैमसंग अपने नए नए मॉडल के फोन लॉन्च कर सबके दिलों पर राज करते रहते है. ऐसे में इसी बीच सैमसंग ने एक और नया फोन लॉन्च किया है. सैमसंग के इस फोन का नाम है Samsung Galaxy M54 5G New Smartphone

इसमें आपको क्या कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है आइए जानते है. बाकी इसके अंदर कितनी पावर देने वाली बैटरी मौजूद होगी इसकी भी जानकारी आइए जानते है.

Samsung Galaxy M54 5G New Smartphone Features

सबसे पहले आपको इस फोन की डिस्प्ले की जानकारी देंगे. इसमें आपको फुल एचडी प्लस वाली दी जा रही है 6.7-inch की Infinity-O Super अमोलेड प्लस डिस्प्ले. ये डिस्प्ले स्क्रीन FHD+ रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आयेगी, जो की फुल्ली गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ है.

Samsung Galaxy M54 5G New Smartphone Internal Memory

इस फोन का इंटरनल स्टोरेज काफी अच्छा रिस्पांस करेगा. इसमें आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा रहा है. वहीं इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 सपोर्ट करने में सक्षम रहने वाला है.

Samsung Galaxy M54 5G New Smartphone Camera

Samsung के इस Galaxy M54 5G Smartphone में आपको मिलता है तीन कैमरे का सेटअप. पहला कैमरा इसका 108 megapixel का मेन लेंस के साथ है. इसके अलावा बाकी के दो कैमरे इसके 8 megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 megapixel का मैक्रो लेंस के साथ मिलेगा. इसके अलावा इस सैमसंग के न्यू फोन में 32 megapixel का सेल्फी कैमरा मौजूद है.

Samsung Galaxy M54 5G New Smartphone Battery

Samsung के Galaxy M54 5G फोन में आपको दी जा रही है तगड़ी 6000mAh की दमदार बैटरी, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आयेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top