Asthma In Winters: आपको बतादें, कि जैसे ही सर्दियों का मौसम नजदीक आता है वैसे ही बहुत सी बीमारियों के शिकार हम होते जाते है. जिससे कि हम कमजोर हो जाते है. अक्सर देखा जाता है, कि ठंड ज्यादा होने के कारण से हमारी सांस ज्यादा फूलने लग जाती है. जिसमें सांस की नली में सुजन के कारण से आॅक्सीजन का इनटेक सही रूप से नही हो पाता है. आपको बतादें, कि अस्थमा में खांसी और सांस लेने में काफी ज्यादा दिक्कतें होती है. सर्दियों में ठंड के कारण से इस परेशानी में इजाफा हो जाता है. ऐसे में जिन भी मरीजों को अस्थमा की परेशानी होती है, तो उन्हें ठंड के दौरान अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. जिससे कि वे अपनी इस परेशानी को सही रूप से टैकल कर पाए. तो आइए जानते है, कि ठंड के दौरान आप अपनी इस बीमारी को कैसे ठीक कर सकते है.
धूए और धूल मिट्टी से बचें
आपको बतादें, कि अगर आपके आस पास कोई भी इंसान है जो कि इस बीमारी से पीड़ित है तो उन्हें धूए और धूल मिट्टी से ज्यादा से ज्यादा बचना चाहिए. जैसे कि सर्दियों के मौसम में हम लोग अक्सर आग जलाकर के सेंकना पसंद करते है, तो ऐसे में अस्थमा के मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं धूल और मिट्टी से भी ज्यादा से ज्यादा दूरी बनांए रखनी चाहिए.
स्मोकिंग बंद करें
स्मोकिंग तो हर किसी के लिए हानिकारक ही होती है. लेकिन आपको बतादें, कि अगर अस्थमा बीमारी के मरीज स्मोकिंग करते है तो इससे उन्हें काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है. ऐसे में ये बेहद जरूरी है, कि आप स्मोकिंग से जितना हो सके उतना ही दूर रहे. अगर उनके आस पास में भी कोई स्मोकिंग करता है, उनसे दूर रहें.
खुद को हाइड्रेटेड रखें
अस्थमा की बीमारी में मरीज को ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. जिसमें आपकी बॉडी का हाइड्रेटेड रहना बेहद जरूरी होता है. इस बीमारी में अक्सर देखा गया है, कि अगर हम कम पानी पीते है, तो इससे हमारे फेफड़ों में दिक्कत आ सकती है. जिसमें बलगम जमा होने के कारण से हमारी सांस रूक सकती है.
इत्र और परफ्यूम से बचके रहे
इस बीमारी में परफ्यूम और इत्र या किसी और खुशबूदार चीज से आपको एलर्जी हो सकती है. जिसमें आपको खांसी की दिक्कत हो सकती है. साथ ही अस्थमा के अटैक का खतरा भी इस दौरान बढ़ जाता है. ऐसे में आपके लिए ये जरूरी है, कि आप इत्र और परफ्यूम से दूरी बनाकर के रखें.